झारखंड

jharkhand

जेएमएम ने बीजेपी से किया सवाल, कहा- मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री क्यों नहीं करते किसानों के मन की बात ?

By

Published : Sep 27, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:05 PM IST

ETV Bharat

किसानों के भारत बंद (Bharat Bandh) को केंद्र सरकार के विपक्षी दलों ने समर्थन दिया था. जेएमएम भी कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरे. जेएमएम ने भारत बंद को सफल बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

रांची: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वन किया था. बंद को सफल बनाने के लिए किसानों को केंद्र सरकार के विपक्षी दलों ने समर्थन दिया था. जेएमएम ने भारत बंद को सफल बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हर सप्ताह रेडियो पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री किसानों के मन की बात क्यों नहीं समझ रहे हैं.


इसे भी पढे़ं: भारत बंद को सफल बनाने में मुस्लिम लीग ने बच्चों का लिया सहारा, हाथों में झंडा देकर लगवाए नारे


सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार पर देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पाताल से लेकर आकाश तक सब कुछ चंद पूंजीपतियों खासकर गुजरात के दो उद्योगपति मित्रों के हाथों में दिया जा रहा है. ईस्ट इंडिया कंपनी जब देश में आई थी उसके बाद अंग्रेजों का राज आ गया था और अब यह हुआ है कि देश में उद्योगपति परस्त सरकार आई है.

जेएमएम का बीजेपी पर निशाना



तीनों काला कानून वापस लेना ही होगा

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून को हर हाल में वापस लेना ही होगा. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ की आबादी में महज 40 उद्योगपति मित्रों के लिए काम किया जा रहा है. किसानों के पांच हजार का कर्ज केंद्र सरकार माफ नहीं करती है. लेकिन चंद उद्योगपतियों को हजारों करोड़ रुपये माफ कर दिया जाता है.

इसे भी पढे़ं: विधायक-दुकानदार में तूतू-मैंमैंः भारत बंद को लेकर दुकान बंद कराने पहंचे थे भूषण बाड़ा


झारखंड में सफल रहा भारत बंद


भारत बंद को विपक्ष के कई दलों ने समर्थन दिया था. बंद को झारखंड में पूरी तरह सफल बताते हुए जेएमएम महासचिव ने कहा कि नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाईवे तक और गांव से लेकर शहर तक बंद पूरी तरह सफल रहा.

Last Updated :Sep 27, 2021, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details