झारखंड

jharkhand

Top10@9AM: झारखंड समेत चार राज्यों में नक्सली बंद, जानें राज्य की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Apr 5, 2022, 9:02 AM IST

नवरात्रि का चौथा दिन: मां कुष्मांडा की आराधना से मिलेगा मोक्ष का आशीर्वाद, झारखंड समेत चार राज्यों में नक्सली बंद, पुलिस अलर्ट, नक्सली बंद को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह पुलिस, 4 अप्रैल को झारखंड में कोरोना का महज एक नया केस, गुमला के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुईं कई छात्राएं, तीन की हालत गंभीर, डॉ. अर्चना शर्मा की मौत के बाद झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज, Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी,...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@9AM.

top news
top news

  • नवरात्रि का चौथा दिन: मां कुष्मांडा की आराधना से मिलेगा मोक्ष का आशीर्वाद

देवी की आराधना (worship of goddess) करने से समस्त कष्टों से मुक्ति (freedom from all suffering) मिलती है. मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है. कहा जाता है कि जब दुनिया नहीं थी तब हर ओर अंधेरा व्याप्त था, तब देवी ने ही अपनी मंद-मंद मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी.

  • Naxal band in Jharkhand: झारखंड समेत चार राज्यों में नक्सली बंद, पुलिस अलर्ट

भाकपा माओवादी कामरेड कंचन दा की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने आज 4 राज्यों में बंद बुलाया है. बंद को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट पर है.

  • Naxal in Jharkhand: नक्सली बंद को लेकर हाई अलर्ट पर गिरिडीह पुलिस, सुरक्षा के बीच वाहनों का परिचालन

नक्सलियों ने 4 राज्यों में बंद का आह्वान कर रखा है. ऐसे में गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. राह से गुजरने वाले वाहनों को भी इलाके से सुरक्षित गुजारा जा रहा है. कई अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है.

  • Jharkhand Corona Updates: 4 अप्रैल को झारखंड में कोरोना का महज एक नया केस, 15 रिकवर, एक्टिव केस 25 से कम

झारखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. वहीं पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. सोमवार, 4 अप्रैल को पूरे राज्य में महज एक नया कोरोना संक्रमित मिला है. जबकि 15 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 24 हो गई है.

  • गुमला के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुईं कई छात्राएं, तीन की हालत गंभीर

गुमला के कस्तूरबा गांधी स्कूल में फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों छात्राएं बीमार हो गई हैं, जिसमें से 3 की स्थिति गंभीर है. गंभीर छात्राओं को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुमला उपायुक्त से मामले में जांच की मांग की गई है.

  • डॉ. अर्चना शर्मा की मौत के बाद झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज, डीजीपी से मिलेंगे डॉक्टर्स

राजस्थान में डॉ. अर्चना शर्मा की मौत के बाद पूरे झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज हो रही है. इसे लेकर झारखंड के डॉक्टर आज, 5 अप्रैल को डीजीपी नीरज सिन्हा से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे.

  • Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी, जानें आज के दाम

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वद्धि का सिलसिला जारी है. 22 मार्च से लगातार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं.

  • गिरिडीह में अभ्रक खदान में हादसाः चाल धंसने से दो की मौत, चार जख्मी

गिरिडीह में खदान में हादसा हुआ है. गावां थाना क्षेत्र के मुड़गढ़वा जंगल में अवैध अभ्रक खदान धंसने से दो की मौत हो गयी. अवैध उत्खनन के दौरान इसमें कई लोग दब गए. लेकिन लोगों को बाहर निकालते-निकालते दो की मौत हो गयी जबकि चार मजदूरों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

  • तालाब में डूबने से दो लड़की की मौत, इलाके में पसरा मातम

धनबाद में दर्दनाक हादसे से इलाके में मातम पसर गया है. जिला के निरसा में कुमारधुबी ओपी अंतर्गत बगानधौड़ा स्थित एक तालाब में डूबने से दो लड़की की मौत हो गयी. नहाने के दौरान हादसा हुआ, जिसमें इन दोनों की जान चली गयी.

  • इस्लामाबाद : इमरान खान पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नजर

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने के मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी. न्यायमूर्ति बंदियाल ने मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक के लिए सुनवाई स्थगित करते हुए कहा, हम हवा में फैसला पारित नहीं कर सकते. आज कोर्ट के फैसले पर विशेष नजर रहेगी. बता दें कि, कार्यवाहक पीएम नियुक्ति तक पद इमरान खान पद पर बने रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details