झारखंड

jharkhand

TOP10@9AM: देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 11, 2022, 9:00 AM IST

'असानी' से नहीं कोई परेशानी, देश के कई राज्यों में बारिश के आसार, बिल गेट्स हुए कोरोना पॉजिटिव, रांची में पंचायत सदस्य प्रत्याशी के घर बम से हमला, बाल बाल बचा परिवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन, 9 घंटे तक चली पूजा और अभिषेक से ईडी की पूछताछ, आरोपों से इनकार करती रहीं पूजा, चुनाव आयोग ने नोटिस का जवाब देने के लिए सीएम को दी 10 दिन की और मोहलत, सीएम ने मांगे थे एक माह...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM.

Jharkhand Top News
Jharkhand Top News

  • 'असानी' से नहीं कोई परेशानी, देश के कई राज्यों में बारिश के आसार

भीषण चक्रवात असानी के प्रभाव के कारण दिल्ली में अधिकतम तापमान मंगलवार को 40 डिग्री से नीचे चला गया. मंगलवार को राजधानी में नमी वाली पुरवाई चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक लू की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने पहले बुधवार से लू चलने की भविष्यवाणी की थी. एक संशोधित पूर्वानुमान में, इसने कहा कि बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

  • बिल गेट्स हुए कोरोना पॉजिटिव

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने मंगलवार को कहा कि उनका कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और उनमें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर के माध्यम से, अरबपति परोपकारी ने कहा कि वह तब तक अलग रहेगा जब तक वह फिर से स्वस्थ नहीं हो जाता.

  • रांची में पंचायत सदस्य प्रत्याशी के घर बम से हमला, बाल बाल बचा परिवार

रांची में पंचायत चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के घर पर बम से हमला किया गया. हालांकि इस हमले में किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है (former union minister pandit sukhram passes away ). वह 94 वर्ष के थे. बीते बुधवार को ब्रेन स्ट्रोक (pandit Sukhram suffers brain stroke) के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

  • 9 घंटे तक चली पूजा और अभिषेक से ईडी की पूछताछ, आरोपों से इनकार करती रहीं पूजा

मनरेगा घोटाला में पूछताछ शुरू हो गयी है. मंगलवार को ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से पूछताछ शुरू कर दी. 9 घंटे तक पूजा और अभिषेक से ईडी की पूछताछ चली. इस दौरान पूजा सिंघल तमाम आरोपों से इनकार करती रहीं.

  • IAS पूजा, अभिषेक और सीए सुमन से पूछताछ, बयान से मुकरा सीए सुमन, कहा- पैसे मेरे नहीं

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मामले में ईडी की जांच तेज गति से चल रही है. पूजा सिंघल, उनके पति और सीए सुमन कुमार से लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ हुई.

  • झारखंड में किसानों के लिए वन स्पॉट सेंटर बना जोहार एग्री मार्ट, एक ही जगह पर मिल रही है खेती की सभी सुविधाएं

झारखंड में जोहार एग्री मार्ट से किसानों को उन्नत खेती से जुड़ी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो रही है. 11 जिलों में 25 जोहार एग्री मार्ट का संचालन कर उन्नत खेती के लिए मिट्टी की जांच, मौसम की जानकारी, कृषि यंत्र आदि सुविधा वाजिब दामों पर किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

  • चुनाव आयोग ने नोटिस का जवाब देने के लिए सीएम को दी 10 दिन की और मोहलत, सीएम ने मांगे थे एक माह

पत्थर खदान लीज से जुड़े ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन की मांग पर चुनाव आयोग ने अतिरिक्त समय दे दिया है. चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नोटिस का जवाब देने के लिए दस दिन और दे दिए हैं.

  • सीएम आवास पर वास्तु दोष! क्या सियासी संकट के पीछे छह गेट का भी है कोई रहस्य, पढ़े रिपोर्ट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट की तलवार लटक रही है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है. उसी चर्चा में से एक है झारखंड का मुख्यमंत्री आवास.

  • ऑर्डर..ऑर्डर...पिछले 150 सालों से जारी है सुनवाई !

कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर (dakshineswar kali temple) प्रबंधन से जुड़ा एक मामला पिछले 150 सालों से कोर्ट में लंबित है. यह अपनी तरह का एक अनोखा मामला है. मंदिर प्रबंधन पर किसका कब्जा होगा और उसे किस तरह से चलाया जाना चाहिए, इसी विवाद को लेकर एक याचिका 1872 में दाखिल की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details