झारखंड

jharkhand

BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठकः जानिए क्या कुछ हुआ निर्णय

By

Published : Jul 1, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 9:07 PM IST

रांची में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party,BJP) की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति (State Working Committee) की बैठक हुई. राजधानी रांची के पार्टी ऑफिस (Party Office) में पार्टी की बैठक सेवा और संघर्ष के संकल्प के साथ संपन्न हुई. चार सत्र में चली इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित हुए और कई निर्णय लिए गए.

jharkhand-bjp-two-day-state-working-committee-meeting-in-ranchi
jharkhand-bjp-two-day-state-working-committee-meeting-in-ranchi

रांचीः भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सेवा और संघर्ष के संकल्प के साथ संपन्न हुई. एक तरफ पार्टी ने सेवा ही संगठन के जरिए पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य बनाया है. वहीं हेमंत सरकार (Hemant Government) की नाकामी के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन

संघर्ष के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने का लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति (BJP State Working Committee) की दो दिवसीय बैठक संपन्न हुई. चार सत्र में चली इस कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए कार्ययोजना बनाई गई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में दूसरे और अंतिम दिन हुई इस बैठक की शुरुआत BJP प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP State President Deepak Prakash) के संबोधन से हुआ.

जानकारी देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश

कोरोना के कारण रांची से बाहर के कार्यसमिति सदस्य वर्चुअली (Virtually) जुड़कर इसमें शामिल हुए. वहीं पार्टी प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास (National Vice President Raghubar Das), अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi), केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Central Minister Arjun Munda) के अलावा प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, सह-प्रभारी डॉ. सुभाष सरकार, राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (BJP MLA Babulal Marandi) सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

केंद्र सरकार के कार्यों की सराहना

उदघाटन सत्र के दौरान पार्टी की ओर से कोरोना काल में की गई सेवाकार्य पर चर्चा की गई. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पार्टी कार्यकर्ताओं और पीएम मोदी (PM Modi) की ओर से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अपनी पीठ थपथपाते नजर आए. कोरोना काल (Corona Period) में खाद्यान्न से लेकर वैक्सीन (Vaccine) मुहैया कराए जाने के लिए दीपक प्रकाश ने पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को धन्यवाद ज्ञापित किया. केंद्र सरकार की उपलब्धि का बखान करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनेगी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की आज से दो दिवसीय बैठक, बनाई जाएगी कार्ययोजना


राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष की तैयारी
बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्तावों के अलावा राज्य सरकार की खामियों को जनता के बीच ले जाने के लिए संकल्प दोहराया गया. वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर पार्टी जनता के बीच जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) को और तेज करेगी. वहीं हेमंत सरकार की नाकामी के विरूद्ध आंदोलन करेगी. बैठक में अमृत योजना (Amrit Scheme) जैसी केंद्रीय योजना मद का पैसा खर्च नहीं करने, आपराधिक घटना में वृद्धि (Increase in Crime), सरकारी जमीन की लूट (Loot of Government Land), कोल माइंस में अवैध खनन (Illegal Mining in Coal Mines), बालू अवैध खनन (Illegal Sand Mining) और सरकार की शराब नीति (Government Liquor Policy) पर चर्चा करते हुए जमकर आलोचना की.

झारखंड बीजेपी (Jharkhand BJP) हेमंत सरकार के पांच लाख लोगों को नौकरी देने का 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसी पोल खोल अभियान चलाएगी. दिनभर चली कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के कार्यों की. वहीं राज्य सरकार पर जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए हेमंत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी.

Last Updated : Jul 1, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details