रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को औचक निरीक्षण करने रिम्स पहुंचे. इस दौरान रिम्स के स्पेशल कोविड वार्ड और चाइल्ड स्पेशल वार्ड का जायजा लिया और रिम्स प्रशासन को निर्देश दिया कि चाइल्ड वार्ड में उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
यह भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैतिक जिम्मेवारी लें और देश से मांगे माफी: बन्ना गुप्ता
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद, सुपरिटेंडेंट डॉ. विवेक कश्यप के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में रिम्स अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारी की रिपोर्ट ली. इसके साथ ही निर्देश दिया कि तीसरी लहर को लेकर आवश्यक संसाधनों, मैनपावर की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें, ताकि आपात स्थिति में इधर-उधर भाग-दौड़ नहीं करना पड़े.
बच्चों के इलाज में नहीं हो कोताही
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पेशल कोविड वार्ड, पीडियाट्रिक वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित जानकारी मांग की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संभावित तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा बच्चों को है और इलाज में कोताही नहीं हो. इसको लेकर अभी से ही आवश्यक उपकरणों और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें.
टीकाकरण अभियान का समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स परिसर में चल रहे टीकाकरण अभियान का समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों पर टीका उपलब्ध हो. इसको लेकर लगातार केंद्र सरकार से बात की जा रही है, ताकि केंद्रों पर टीका की कोई कमी नहीं हो. इसके साथ ही मंत्री ने रिम्स निदेशक को निर्देश दिया कि रिम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए.
लंबित वेतन की मांग
रिम्स के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर लंबित वेतन की मांग की. इसपर मंत्री ने निदेशक को निर्देश दिया कि समस्याओं को दूर कर वेतन भुगतान सुनिश्चित करें.