झारखंड

jharkhand

झारखंड में सरहुल की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

By

Published : Apr 4, 2022, 11:00 AM IST

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. रविवार से ही पूजन की विधि शुरु हो चुकी है. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को सरहुल की बधाई दी है.

governor and cm Hemant soren
governor and cm Hemant soren

रांचीः झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल को धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग एक दूसरे को सरहुल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. राज्यपाल रमेश बैस ने राज्यवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को जोहार कहकर शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने संथाली भाषा में अपने संदेश में लिखा है साबिन को " सगुन सरहुल परोब" रेय: जोहार. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से सरहुल पर्व की शुभकामना पर आधारित एक तस्वीर भी साझा की है.

ये भी पढ़ेंःप्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

इधर, सरहुल के जुलूस के मद्देनजर बिजली विभाग ने स्पष्ट कर दिया है रांची में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि अलग-अलग अखाड़ों के लोग अपने सरना झंडा के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए राजधानी की सड़कों पर उतरते हैं. इस दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र का भी नजारा देखने को मिलता है. चूकि, इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है, लिहाजा, जुलूस में शामिल लोगों को शरबत और स्वच्छ पानी पिलाने के लिए जगह-जगह काउंटर बनाए गये हैं. दूसरी तरफ शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details