झारखंड

jharkhand

रांची में सेना के पूर्व अधिकारी ने कहा- युवाओं के लिये अग्निपथ योजना सुनहरा अवसर

By

Published : Jun 20, 2022, 9:27 PM IST

Former army officer

रांची में सोमवार को पूर्व ब्रिगेडियर बीजी पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिये सुनहरा अवसर है. इसके साथ ही सेना में औसत उम्र भी कम होगी.

रांचीः सेना के बहाली को लेकर लायी गई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन के बीच रांची में सेना के पूर्व अधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिये सुनहरा अवसर है. इसके साथ ही सेना अधिक युवा और मजबूत होगा.

यह भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना के तहत भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, जुलाई से पंजीकरण

रांची में सोमवार को पूर्व ब्रिगेडियर बीजी पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और युवाओं को सैन्य सेवा का बेहतरीन अवसर देने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है. यह योजना युवाओं के हित के साथ साथ देश हित में बड़ा कदम है.

क्या कहते हैं सेना के पूर्व अधिकारी

बीजी पठाक ने कहा कि इस योजना से देश के युवा आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ संशय था, जिसे केंद्र सरकार ने दूर कर दिया है. उन्होंने कहा कि उम्र सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर 23 वर्ष तक कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना सैन्य आयोग का नया विचार है.


उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत 4 साल सेवा पूरा करने के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीर सेना के तीनों अंगों में सम्माहित किये जायेंगे. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति में वरीयता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना को तोड़ मरोड़ कर युवाओं के बीच फैलाया गया है. इससे युवा उग्र आंदोलन किया है. अब युवाओं को अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details