झारखंड

jharkhand

रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों के बीच मारपीट, मौके पर पुलिस कर रही कैंप

By

Published : Apr 12, 2022, 3:21 PM IST

रांची विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी डीएसपी समेत पुलिस बल पहुंची है और मामले की जांच में जुट गई.

ranchi news
fight in central library

रांची: राजधानी के रांची विश्वविद्यालय में संचालित सेंट्रल लाइब्रेरी में अक्सर बैठने को लेकर विवाद होता रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को मोरहाबादी स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों के दो गुट के बीच जमकर मारपीट (Fight between students in Central Library) हुई. मारपीट में विद्यार्थियों को मामूली चोटें भी आई. मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी टाउनशिप कोतवाली थाना प्रभारी, लालपुर थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:ग्रेजुएट कॉलेज में सीनियर और जूनियर छात्राओं के बीच मारपीट, जूनियर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश

पुलिस ने सेंट्रल लाइब्रेरी में किया कैंप:पुलिस ने विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सेंट्रल लाइब्रेरी में कैंप कर रही है. इसके अलावा पूरे मामले को लेकर पुलिस अन्य विद्यार्थियों से पूछताछ कर रही है. मारपीट की सूचना मिलने पर रांची विश्वविद्यालय कुलपति कामिनी कुमार भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि बैठने को लेकर यह विवाद हुआ है. जो थोड़ा बढ़ गया था. पुलिस प्रशासन तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

लाइब्रेरी में सीट बढ़ाने की होती रही मांग:जानकारी के अनुसार बैठने को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच बहस शुरू हुई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चलने लगे. आदिवासी हॉस्टल और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र भारी संख्या में इस लाइब्रेरी में पढ़ाई करते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के अलावा सामान्य पठन-पाठन के लिए भी विद्यार्थी लाइब्रेरी में पहुंचते हैं. कई बार छात्रों को बैठने की जगह नहीं मिल पाती है. छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन से लाइब्रेरी में सीटों की बढ़ाने की मांग की जाती रही है. इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details