झारखंड

jharkhand

साइकिल व्यवसायी से फोन पर मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

By

Published : Jul 4, 2020, 8:52 AM IST

रांची में रंगदारी मांगने का मामला देखने को मिला, जहां एक अपराधी ने साइकिल व्यवसायी से फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी गई है.

Extortion sought on phone from bicycle businessman in ranchi
लोअर बाजार थाना

रांची: जिले के एक साइकिल कारोबार से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. अपराधी ने फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इसके साथ ही धमकी भी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो अंजाम बहुत बुरा होगा. रंगदारी मांगने वाला खुद को पलामू का गैंगस्‍टर डबलू सिंह का आदमी बताकर रंगदारी मांगा है. अपराधी ने अबतक दो बार कॉल किया है, जबकि कई बार टेक्सट मैसेज भेज चुका है. हर मैसेज में धमकी भरा शब्द लिखा है. इस मामले में व्यवसायी की ओर से लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

फोन कर दी जा रही धमकी

जानकारी के अनुसार, मेन रोड स्थित बिहार साइकिल स्टोर के मालिक परिमल फोगला को कॉल कर अपराधी ने रंगदारी मांगी है. रंगदारी का पहला कॉल बुधवार को आया था. दूसरे दिन गुरुवार को दोबारा कॉल किया गया. कॉल करने वाले ने कहा कि डबलू सिंह का आदमी है. 10 लाख रुपये का इंतजाम करो, नहीं तो बुरा अंजाम होगा. इस धमकी भरे कॉल के बाद कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में है. कॉल करने वाले अपराधी ने कारोबारी से कहा कि तुम साइकिल दुकान के मालिक होने के बाद जमीन का भी धंधा करते हो. पैसे दो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा.

ये भी देखें-लातेहार नक्सली हमला केस में ANI ने दर्ज की FIR, हमले में चार पुलिसकर्मी हुए थे शहीद

रांची ही मिल रहा लोकेशन

रांची पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उसका लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है. अपराधी का लोकेशन अब तक रांची ही मिला है. इससे पुलिस को आशंका है कि रंगदारी मांगने वाला रांची का लोकल अपराधी है. पुलिस की टेक्निकल सेल अपराधी को पकड़ने में जुट गई है. इसके लिए एक विशेष टीम काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details