झारखंड

jharkhand

केंद्रीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू, कोरोना के कारण ऑनलाइन लिए जा रहे आवेदन

By

Published : Apr 13, 2021, 3:24 PM IST

रांची के 6 केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन फार्म आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmision.kvs.gov.in से हासिल कर किया जा सकता है. क्लास वन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है. अभिभावकों को इससे पूर्व रजिस्ट्रेशन और अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी.

enrollment process started in kendriya vidyalaya in ranchi
केंद्रीय विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू

रांची: राजधानी के 6 केंद्रीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन फार्म केवी को आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmision.kvs.gov.in से हासिल किया जा सकता है. इसे लेकर केंद्रीय स्तर पर आवेदन मांगे गए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मरीजों को समय पर मिलेगा ऑक्सीजन, सरकार ने ऑक्सीजन टास्क फोर्स का किया गठन

शहर के 6 केंद्रीय विद्यालय ने मांगे आवेदन

शहर के केंद्रीय विद्यालय हिनू, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ, केंद्रीय विद्यालय एसईसी, केंद्रीय विद्यालय नामकुम, केंद्रीय विद्यालय दीपाटोली और केंद्रीय विद्यालय राजेंद्र नगर सीसीएल के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय पतरातू में आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है. क्लास वन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित की गई है. अभिभावकों को इससे पूर्व रजिस्ट्रेशन और अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी करनी होगी. केंद्रीय विद्यालय ने अभिभावकों को अपने निर्धारित पता के नजदीक के केंद्रीय विद्यालय का चयन कर फॉर्म भरने की सलाह दी है. फॉर्म भरने के बाद चयनित विद्यार्थियों की पहली सूची 23 अप्रैल को जारी की जाएगी. दूसरी सूची 30 अप्रैल और तीसरी सूची 5 मई को जारी होगी. क्लास 1 के ऐडमिशन के क्रम में एससी-एसटी और आरटीई के तहत सीटों को भरे जाने को लेकर क्लास 2 या ऊपर के कक्षाओं पर विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा.

ऑनलाइन ही की जाएगी सारी व्यवस्था

सीमित सीट के कारण तय समय से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार भी केंद्रीय विद्यालय फॉर्म का वितरण नहीं कर रहा है. केंद्रीय विद्यालय के ऐप से फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है. प्रत्येक वर्ष इन विद्यालय में नामांकन के लिए होड़ मची रहती है और इसी के तहत इस बार ऑनलाइन तरीके से नामांकन की पूरी प्रक्रिया की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details