रांचीः कांके इलाके के ग्रामीण इलाकों में एक हाथी को देखा गया. जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई. आनन-फानन में ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथी को खदेड़ने की कोशिश की. इसके साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर वन विभाग ने आकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा लेकिन हाथी ने कई गांव में घुसकर कई घरों की बाउंड्री को तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-रांची में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा, बंगाल की महिला समेत चार गिरफ्तार
गांव में दहशत का माहौल
गांव में हाथी के घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सभी ग्रामीण अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर में रखे हुए हैं ताकि हाथी से बच्चे सुरक्षित रहे. गांव के युवा वन विभाग के साथ मिलकर हाथी को खदेड़ने में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2 बजे रात में ही हाथी को देखा गया था.
हाथी की चपेट में युवक
कांके थाना इलाके के कोंगे जयपुर गांव में हाथी के आ जाने के बाद कुछ युवक की ओर से उसे भगाने की कोशिश की गई. इसी दौरान एक युवक को हाथी ने अपने चपेट में ले लिया और उसे सूड़ से उठाकर काफी दूर तक ले गया फिर फेंक दिया. परिजन तुरंत उसे रिम्स ले गए. जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर है.