झारखंड

jharkhand

डेगलाल राम पर शिक्षा मंत्री करेंगे मानहानि का केस, कहा- बेबुनियाद हैं सारे आरोप

By

Published : Sep 30, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 4:21 PM IST

डेगलाल राम ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर गबन का आरोप लगाया है. इसकी सफाई में मंत्री ने कहा है कि जांच में सब साफ हो जाएगा, पर मैं डेगलाल राम पर मानहानि का केस करूंगा.

education minister jagarnath mahto will lodged defamation case on deglal ram in ranchi
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायतवाद दायर किया गया है. झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के प्राचार्य डेगलाल राम ने गबन का एक नया शिकायतवाद धनबाद कोर्ट में दायर किया है. इससे पहले भी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर उन्हीं के द्वारा गबन का आरोप लगाया जा चुका है. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मामले को लेकर डेगलाल राम पर मानहानि का मुकदमा करेंगे.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को झारखंड हाई कोर्ट से राहत, 27 लाख रुपये गबन के मामले में अदालत ने दी जमानत

इस पूरे मामले को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर वह डेगलाल राम पर मानहानि मुकदमा करेंगे, क्योंकि उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं.

जानकारी देते शिक्षा मंत्री

डेगलाल राम ने ही वर्ष 2017 में 27 लाख का गबन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था. डेगलाल राम ने मंत्री जगरनाथ महतो के अलावा पूर्व प्राचार्य फूलचंद राम महतो, पूर्व प्रधानाध्यापक आजाद हिंद उच्च विद्यालय गोमो, रामेश्वर प्रसाद यादव पूर्व व्याख्याता भूगोल विभाग झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी, प्रताप कुमार यादव, व्याख्याता इतिहास विभाग झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी और रविंद्र कुमार सिंह पूर्व प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया इसरी बाजार शाखा गिरिडीह के खिलाफ धनबाद स्थित एमपी-एमएलए के विशेष कोर्ट में श्वेता कुमारी की कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.


निमियाघाट गिरिडीह निवासी झारखंड कॉमर्स इंटर कॉलेज डुमरी के प्राचार्य डेगलाल राम ने विशेष न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत में दायर शिकायतवाद में आपसी षड्यंत्र कर दो करोड़ 29 लाख 63 हजार 21 रुपैया 94 पैसा के गबन का आरोप लगाया है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details