झारखंड

jharkhand

गुलाब चक्रवातः बारिश ने छीन लिया निवाला!

By

Published : Sep 30, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 8:25 PM IST

गुलाब चक्रवात की वजह से धनबाद में जोरदार बारिश हो रही है. इससे कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है. जिसकी वजह से कई परिवार को भूखे पेट सोना पड़ रहा है.

cyclone-gulab-due-to-rain-stoves-did-not-burn-in-many-houses-in-dhanbad
गुलाब चक्रवात

धनबादः जिला में बारिश की वजह से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बगुला में रहने वाले दर्जनों परिवार के घर चूल्हा नहीं जल पाया. जिस कारण सभी को भूखे पेट ही रहना पड़ रहा है. समाजसेवियों के दिए खाने के पैकेट से रात गुजर रही. लेकिन जब तक बारिश नहीं थमेगा तब तक ये लोग खाने के लिए तरसते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- गुलाब चक्रवात: लोगों के घरों मे भरा पानी, नवजात के साथ पूरे परिवार को किया गया रेस्क्यू, कई कारें पानी में डूबी

झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने बताया कि लकड़ी भीग जाने के कारण खाना नहीं बना पाए. आज कहीं से लकड़ी चुनकर भी नहीं ला सके. उन्होंने बताया कि कहीं से उन्होंने समाजसेवियों की ओर से दिए खाने का पैकेट लेकर आए हैं, इसी को खाकर रात गुजार लेंगे.

देखें पूरी खबर

जिला में एक ऐसी भी जगह है, जहां दर्जनों परिवार भूखे ही रह गए है. सरकारी जमीन में वर्षों से झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के लिए यह गुलाब चक्रवात बड़ी मुसीबत बन गई है. लकड़ी चुनने के बाद उन्ही लकड़ियों से चूल्हा को जलाते हैं और घर में खाना पकाते हैं. लेकिन लगातार बारिश से ना तो वो लकड़ी चुनने के लिए जा पा रहे हैं वहीं घर के बाहर जमा लकड़ियां बारिश में पूरी तरह गीली हो चुकी है. ऐसे में उनके घर अनाज रहते हुए भी वो खाना नहीं बना पा रहे हैं. इस परिवार में कई बुजुर्ग और बच्चे हैं जिन्हें बिना भोजन के रहना पड़ रहा है.

गुलाब चक्रवात की वजह से बारिश और तूफान के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार मुसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, लोग अपने घरों में दुबक कर रह गए हैं. लेकिन जिनके पास अपनी छत है, खाने को अनाज है और पकाने को गैस चूल्हा या अन्य साधन है कम से कम उन्हें भूखे नहीं रहना पड़ा है. लेकिन कई ऐसे परिवार है जो बारिश में लकड़ी नहीं जला पा रहे और उनके घर खाना नहीं बन पा रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details