झारखंड

jharkhand

लुट गई रांची पुलिस! बेखौफ अपराधियों ने खदेड़कर छीन ली जवान की बाइक

By

Published : Jan 11, 2022, 9:58 PM IST

झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रही है. राजधानी रांची में पुलिसकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं. कभी पुलिस को देखकर भागने वाले अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब ने पुलिसकर्मी को देखकर भागते नहीं हैं बल्कि उन्हे भी लूट लेते हैं. लूट की ऐसी वारदात जब रांची में हो सकती है राज्य के बाकी हिस्सों में इसकी क्या स्थिति होगी उसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

criminals robbed bike from policeman In Ranchi
criminals robbed bike from policeman In Ranchi

रांची:झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती जा रही है. राजधानी रांची में पुलिसवाले अपराधियों के निशाने पर हैं. रांची के डोरंडा इलाके में साइबर सेल में पदस्थापित पुलिसकर्मी दीपक कुमार सिंह से उनकी बाइक लूट ली गई. लूटपाट मामले को लेकर दीपक सिंह ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. रांची के सीनियर एसपी आवास में स्थित साइबर सेल में कार्यरत पुलिसकर्मी दीपक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में लिखा है कि 10 जनवरी की रात 9 बजे के करीब उनसे बाइक लूट ली गई.

पुलिसकर्मी दीपक कुमार सिंह ने अपने एफआईआर में लिखा है कि वह अपने कार्यालय से अपने घर हटिया निकले थे. इसी बीच जब जब वे अरगोड़ा चौक से डिबडीह से गुजरने लगे तो उन्होंने देखा कि डिबडीह ब्रिज के पास ही तीन अपराधी एक साइकल सवार से चाकू के बल पर लूट पाट कर रहे हैं. दीपक के अनुसार उन्होंने अपनी बाइक धीमी की तब तीनों अपराधी उनकी तरफ चाकू लेकर लपक पड़े. उन्हें देखकर उन्होंने भागने की लेकिन तीनों अपराधियों ने दौड़ कर उन्हें झारखंड विकास मोर्चा के कार्यालय के पास पकड़ लिया और चाकू के बल पर मोटरसाइकिल लूट लिया.

ये भी पढ़ें:प्रशासन ने माना जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने की थी शराब पार्टी, तस्वीरें वायरल होने प्रशासन ने की जांच

पीसीआर को दी सूचना
लूट की वारदात के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिसकर्मी ने डोरंडा थाने में फोन कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान आसपास के इलाकों में तीनों अपराधियों की तलाश की गई. लेकिन का कोई पता नहीं चल पाया. पुलिसकर्मी दीपक के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details