झारखंड

jharkhand

Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 21 जिले में सोमवार को नहीं मिला कोरोना का नया केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 79

By

Published : Sep 28, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:35 AM IST

Jharkhand Corona Updates

झारखंड में सोमवार को 21 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला है. राज्य के महज 3 जिलों में नए केस मिले हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी बरकरार है.

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में हुई 41,796 सैंपल की जांच में 04 नए केस मिले हैं. वहीं इस दौरान 05 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या महज 79 बची है. रा्ज्य में सोमवार को 1 लाख 26 हजार 476 लोगोंं ने टीका लिया.

ये भी पढ़ेंःपल्स पोलियो अभियानः एक तस्वीर, कई कहानी

राज्य के तीन जिले में मिले 04 नए केस

झारखंड में 27 सितंबर को जिन तीन जिले में चार केस मिले हैं, उसमें रांची, खूंटी और बोकारो शामिल हैं. रांची में 02, खूंटी में 01 और बोकारो में 01 नए संक्रमित की पहचान हुई है. वहीं इस दौरान जमशेदपुर में 01 और रांची में 04 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण
राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में सुधार

राज्य में कोरोना का 7डेज ग्रोथ रेट 0.00% पर बना हुआ है. वहीं 7 डेज डबलिंग रेट 28632.61 दिन का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.5% पर बना हुआ है. वहीं मोर्टेलिटी रेट 1.47% है.

27 सितंबर के आंकड़े
राज्य में 1684 सेशन साइट पर लगी 1.26 लाख वैक्सी27 सितंबर को राज्य के 1684 सेशन वैक्सीनेशन साइट पर कुल 1,26,476 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया. जिसमें 78,283 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 48,193 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. पहला डोज लेने वालों में 59,633 लोग 18 प्लस के, 13,513 लोग 45 प्लस के और 5,128 लोग 60 प्लस के थे, इसी तरह दूसरा डोज लेने वालों में 33,503 लोग 18 प्लस के, 10,119 लोग 45 प्लस के और 4,010 लोग 60 प्लस के रहे.
झारखंड में वैक्सीनेशन
Last Updated :Sep 28, 2021, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details