झारखंड

jharkhand

Jharkhand Corona Updates: शनिवार को झारखंड में मिले 28 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 15, 2021, 7:50 AM IST

झारखंड में शनिवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. जबकि 34 मरीज ने कोरोना पर जीत हासिल की है.

Jharkhand Corona Updates
शनिवार को झारखंड में मिले 28 नए कोरोना मरीज

रांचीः पेंडेमिक कोरोना की संभावित तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर जिलों में बेड, मानव संसाधन, दवा, उपकरण व कोविड 19 के उपचार में उपयोग होने वाली वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. वहीं राज्य में शनिवार हो हुए 56,583 संदिग्धों के सैंपल टेस्ट में 28 संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 10 रांची के हैं.


शनिवार को मिले 28 संक्रमित

शनिवार को राज्य जहां 28 नए केस मिले हैं तो 34 ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी एक्टिव केस की संख्या 217 है. शनिवार को सबसे ज्यादा 10 केस रांची में मिले जबकि देवघर, पूर्वी सिंहभूम में 03-03, बोकारो, धनबाद, खूंटी और लोहरदगा में 02 -02 केस मिला है.

झारखंड में वैक्सीनेशन

राज्य में शनिवार को 01 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन ली है. जिसमें 97,429 लोगों ने पहला डोज लिए है. जिसमें 77,544 लोग 18 प्लस के, 15,490 लोग 45 प्लस के और 4,357 लोग 60 प्लस के थे. इसी तरह 33,369 लोगों ने सेकंड डोज लिया है. जिसमें 19,425 लोग 18 प्लस के, 8,874 लोग 45 प्लस के और 4,084 लोग 60 प्लस के थे.

ACS ने सभी डीसी को लिखी चिट्ठी

अपर मुख्य सचिव ने सभी डीसी को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य में कोविड के प्रतिबंधों में लगातार दी जा रही छूट (अनलॉक) के बाद राज्य में आवागमन में लगातार वृद्धि हो रही है, साथ ही राज्य में दूसरी लहर के अनुभव व संकेत को देखते हुए तीसरी लहर की तैयारी को तेज करने करने को कहा है।

अस्पतालों में मौजूद जरूरी संसाधन की सूची बनाये

अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश दिया है कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में जरूरी संसाधनों की सूची उपलब्ध कराते हुए उसके आधार पर अस्पतालों में जरूरी बेड, उपकरण और दवाओं की न्यनतम उपलब्धता का आंकलन करें और 16 अगस्त तक जरूरी संसाधनों की कमी की रिपोर्ट करें. इसके लिए उन्होंने अस्पतालों में बेड (एडल्ट, पेडिएट्रिक) की उपलब्धता, कोविड की गंभीर व जरूरी दवाओं की उपलब्धता, 20 बेड के पीकू /Nicu, आईसीयू की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ साथ ग्लब्स, सेनेटाइजर, N95 मास्क और अन्य उपयोगी सामानों की उपलब्धता बफर स्टॉक (न्यूनतम 500 यूनिट) के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि किसी भी महामारी में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट बड़ा ही जोखिम भरा पर महत्वपूर्ण पहलू होता है. संसाधनों का कोई महत्व नहीं रह जाता है, जब हमारे पास उसके लिए प्रशिक्षित मानव संसाधन की कमी हो. इसलिए जरूरी है कि योग्य ह्यूमन रिसोर्स की उपलब्धता के लिए जरूरी कदम उठाया जाए. इसके लिए उन्होंने उपायुक्तों को व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने की हिदायत दी है.


जिलों को दिए गए कोविशील्ड के 2.64 लाख डोज

भारत सरकार की ओर से शुक्रवार को उपलब्ध कराए गए 2.74 लाख कोविशील्ड की डोज के बाद शनिवार को भी 2.64 लाख डोज उपलब्ध कराया है. स्वास्थ्य विभाग को मिले कोविशील्ड टीके का डोज शनिवार को ही जिलों को आवंटित कर दिया गया है. सबसे अधिक रांची जिले को 20 हजार डोज आवंटित किये गये हैं. वहीं, बोकारो को 14 हजार, चतरा को 9750, देवघर 11700, धनबाद को 17500, दुमका 10500, पूर्वी सिंहभूम को 17500, गढ़वा को 10700, गिरिडीह को 17 हजार, गोड्डा को 10 हजार, गुमला को 9300, हजारीबाग को 12250, जामताड़ा को आठ हजार, खूंटी को 6250, कोडरमा को 7250, लातेहार को 7750, लोहरदगा को छह हजार, पाकुड़ को 8700, पलामू को 13 हजार, रामगढ़ को 8750, साहिबगंज को 10500, सरायकेला को 9500, सिमडेगा को 6600 व पश्चिमी सिंहभूम को 11700 डोज आवंटित किये गये हैं.

कोविड विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कोविड से बचाव पर राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का लिंक आज सुबह 10 बजे खुलेगा जो 25 अगस्त शाम 5:30 तक रहेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा विद्यार्थियों के लिए कोविड से बचाव व टीकाकरण पर राज्यस्तरीय पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणी में किया जाएगा. जिसमें कक्षा 4 से 6 के विद्यार्थियों के लिए कोविड से बचाव पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं कक्ष 7 से 10 के विद्यार्थियों के लिए कोविड टीकाकरण पर पोस्टर प्रतियोगता शामिल है. विस्तृत जानकारी के लिए http://forms.gle/cKXCFeRCVbiHXk3u5 लिंक पर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details