झारखंड

jharkhand

Jharkhand Corona Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 16 नए केस, जमशेदपुर में एक मरीज की मौत ने बढ़ाई चिंता

By

Published : Oct 30, 2021, 8:16 AM IST

झारखंड में शुक्रवार का दिन जहां कोरोना संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत के कारण दुखदायी रहा. वहीं रांची से राहत देने वाली खबर सामने आई. यहां 64 मरीजों ने कोरोना को मात देकर नई जिंदगी हासिल की है.

corona-update
कोरोना अपडेट

रांची:झारखंड में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हजार 138 पर पहुंच गई है. जमशेदपुर में कोरोना से मौत की दुखद खबर के बीच राहत देने वाली खबर ये रही कि रांची में रिकॉर्ड 64 लोग कोरोना से मुक्त हुए. राज्य में कोरोना के अब भी 98 एक्टिव केस बचे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड अनलॉक: अब रविवार को नहीं बंद होंगी दुकानें, छठ के लिए कोई प्रतिबंध नहीं

शुक्रवार को मिले 16 नए संक्रमित

राज्य में शुक्रवार को 16 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें रांची में 08,जमशेदपुर में 07 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 3 लाख 48 हजार 736 हो गई है. इसी के साथ राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 98 हो गई है.

रांची में रिकॉर्ड 64 मरीज कोरोना से मुक्त

29 अक्टूबर को बोकारो में 03,धनबाद में 01,पूर्वी सिंहभूम में 04, गढ़वा में 04 और रांची में रिकॉर्ड 64 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. रांची में ठीक होने वाले सभी वैसे मरीज हैं जिनका रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया था. इस तरह राज्य में शुक्रवार को 76 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

राज्य के 24 में से 15 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं, इसमें बोकारो में 04, चतरा में 03,देवघर में 01, धनबाद में 11, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 23, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 03, गुमला में 05, जामताड़ा में 04, पाकुड में 01, सराईकेला में 03, रामगढ में 12 और रांची में 20 एक्टिव केस हैं.

9 जिलों में नहीं है कोरोना

राज्य के 9 जिलों गिरिडीह, गोड्डा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू,साहिबगंज और सिमडेगा में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं हैं.

बेहतर हुआ रिकवरी रेट

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. ऐसे में रिकवरी रेट 98.48% से बढ़कर 98.50% हो गया है. वहीं 07 डेज डबलिंग डेज 10706 दिन से बढ़कर 11748 दिन का हो गया है. राज्य में 7डेज ग्रोथ रेट 0.01% है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details