झारखंड

jharkhand

रांची: तोरपा विधानसभा से BJP प्रत्याशी कोचे मुंडा की जीत, कार्यकर्ताओं का जताया आभार

By

Published : Dec 23, 2019, 5:50 PM IST

रांची के तोरपा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कोचे मुंडा ने जीत हासिल कर ली है. कोचे मुंडा ने जेएमएम के सुदीप गुड़िया को 9630 वोटों से हराकर अपनी जीत हासिल की.

BJP candidate Koche Munda wins from Torpa Assembly
BJP प्रत्याशी कोचे मुंडा

रांची: राज्यभर में लगातर हार की खबरों की बीच तोरपा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी कोचे मुंडा ने जीत हासिल कर ली है. कोचे मुंडा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदीप गुड़िया को 9630 वोटों से शिकस्त दी है. जीत के बाद कोचे मुंडा को मतगणना केंद्र में जीत का प्रमाण पत्र दिया गया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान कोचे मुंडा ने कहा कि वे 2014 के चुनाव में मात्र 43 वोटों से हार गए थे. उसी समय तोरपा कि जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि इस बार उन्हें 43000 से अधिक वोट मिलेंगे और उनकी जीत पक्की होगी. कोचे मुंडा को इस बार 43344 वोट मिले. उन्होंने पहले राउंड से जो बढ़त बनाई उसे आखिरी राउंड तक कायम रखा.

ये भी देखें- 12 हजार वोट से आगे JVM प्रत्याशी बंधु तिर्की, कहा- बीजेपी को सत्ता से करना है बेदखल

हालांकि झारखंड में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृव में गठबंधन की सरकार झारखंड में बनने जा रही है. इस मामले को लेकर को कोचे मुंडा ने पूरे सवाल को ही बड़े सफाई के साथ टाल गए. उन्होंने बोला कि अभी तो वह सिर्फ अपने रिजल्ट पर ध्यान दे रहे थे. बाहर क्या हुआ इसकी जानकारी ही उन्हें नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details