झारखंड

jharkhand

धनबाद में घूस लेते दारोगा गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 14, 2019, 12:24 PM IST

Updated : Feb 14, 2019, 2:22 PM IST

धनबाद जिले में एसीबी धनसार थाना के एएसआई लक्ष्मण बान सिंह को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मनइटांड़ के रहने वाले अमरनाथ सिंह के द्वारा दारोगा लक्ष्मण बान सिंह पैसे की मांग कर रहे थे. एक बच्चे के अपहरण के मामले में नाम हटाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी.

धनसार थाना धनबाद

धनबाद: जिले में एसीबी लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. बीते दिनों झरिया इलाके के भागा बांध ओपी से एसीबी ने घूस लेते हुए एक पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया था. वहीं धनसार थाना के एएसआई लक्ष्मण बान सिंह को एसीबी ने घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया.

रिकॉर्ड से नाम हटाने के लिए ले रहे थे घूस
बता दें कि मनइटांड़ के रहने वाले अमरनाथ सिंह के द्वारा दारोगा लक्ष्मण बान सिंह पैसे की मांग कर रहे थे. एक बच्चे के अपहरण के मामले में नाम हटाने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें-रांची में मतदाता जागरूकता अभियान फेल, प्रशासन की हुई फजीहत

रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

जिसके बाद अमरनाथ सिंह ने एसीबी को इसकी जानकारी दी. एसीबी ने जाल बिछाते हुए रिश्वत लेते हुए दारोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया.

Last Updated : Feb 14, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details