झारखंड

jharkhand

IAS पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद ईडी के रडार पर कई बड़े नाम, कई राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स पर कस सकता है शिकंजा

By

Published : May 12, 2022, 7:39 AM IST

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में भ्रष्टाचार के कई और बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है. पूजा सिंघल के मददगार नेताओं के साथ-साथ कई ब्यूरोक्रेट्स पर भी जल्द शिकंजा कसने की संभावना जताई जा रही है.

big-patrons of corruption
ईडी के रडार पर कई बड़े नाम

रांची: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में भ्रष्टाचार को लेकर ईडी कई बड़े मामलों का खुलासा कर सकती है. पूजा सिंघल के भ्रष्टाचार में मददगार राजनेताओं के साथ-साथ कई ब्यूरोक्रेट्स पर भी ईडी जल्द ही शिकंजा कसेगा. सूत्रों की मानें तो पूजा सिंघल से पूछताछ में बड़े राजनेताओं की संलिप्तता की ओर इशारा किया गया है. हालांकि जांच एजेंसी पूरे मामले में फूंक फूंक कर कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें:-आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, भेजी गईं जेल, निलंबन की प्रक्रिया भी पूरी

कई बड़े नाम फसेंगे: मनरेगा घोटाला व ईडी की छापेमारी के बाद 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद राज्य में भ्रष्टाचार को लेकर कई बड़े खुलासे ईडी कर सकती है. आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के मददगारों पर भी ईडी का शिकंजा कसेगा. ईडी सूत्रों की मानें तो खान विभाग में रहते हुए पूजा सिंघल ने काफी भ्रष्टाचार किया. राज्य के कई डीएसओ व विभागीय अधिकारियों के द्वारा भी भारी मात्रा में रकम वसूलने की बात सामने आयी है.

जेल जाने वाली तीसरी आईएएस बनी पूजा सिंघल: झारखंड कैडर 2000 बैच की आईएएस पूजा सिंघल जेल जाने वाली तीसरी आईएएस अधिकारी हैं. झारखंड राज्य गठन के बाद एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई और फिर इडी ने तत्कालीन एनआरएचएम निदेशक डॉ प्रदीप को गिरफ्तार किया था.पटना, रांची समेत कई जिलों के डीसी व बाद में कमीश्नर पद से रिटायर हुए डॉ प्रदीप की रांची, बंगलुरू, उदयपुर समेत कई शहरों की संपत्ति ईडी ने जब्त की थी. वहीं चारा घोटाला में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवती को जेल जाना पड़ा था. 1996 में चाईबासा ट्रेजरी से जुड़े केस में सजल चक्रवती की गिरफ्तारी व फिर सजा हुई थी. अब पूजा सिंघल मनरेगा केस व उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details