रांची: झारखंड विधानसभा के 21वें स्थापना दिवस (Jharkhand Assembly Foundation Day) के मौके पर पहली बार विधानसभा की ओर से राष्ट्रपति पुरस्कार पा चुके शिक्षकों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसे शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले 60 शिक्षकों में 16 शिक्षक कार्यरत हैं. जबकि बाकी 44 प्रधानाध्यापक और शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
इसे भी पढे़ं: झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस : 21वीं वर्षगांठ पर कई हस्तियों का सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कार्यरत शिक्षकों में मनोज कुमार सिंह, स्मिथ कुमार सोनी, निरुपमा कुमारी, संध्या प्रधान, अरविंद राज जजवारे, अनीता शर्मा, सुशील कुमार मरांडी, राजकुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद रियाजुद्दीन खान, अमृत कुमार मेटे, सुनील कुमार बख्शी, किशोर कुमार प्रसाद, दिलीप कुमार झा, डॉक्टर मधुलिता मेहता, गणेश लाल और देवचरण दांगी शामिल है.
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक
वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों और दिवंगत हो चुके शिक्षकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. जिन सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमें किशोर कुमार वर्मा, उदय कांत सिंह, भारती चट्टोपाध्याय, कुंदन झा, रामस्वरूप यादव, शंकर साहू, हरिवंश दुबे, बलराम रथ, स्वर्गीय श्यामाचरण, गोवर्धन कुमार अधिकारी, मोहम्मद खलील अहमद, मदन कुमार शुक्ल, ब्रजलाल प्रसाद, मंसाराम महतो, धनुषधारी राम, जटाशंकर मिश्र, करमचंद अहीर, बैजनाथ मिश्र, बल्केश्वर वैद्य, ईशो सिंह, रामचंद्र राम, स्व. अशोक कुमार तिवारी, श्रीमोहन सिंह, राम किशोर साहू, विजय नंदन कुमार पाठक, विजय कुमार, स्वर्णलता कंडीर, माधव चौधरी, मोहम्मद सिराजुद्दीन.
इसे भी पढे़ं:झारखंड स्थापना दिवस पर सरकार का कार्यक्रम बना मजाक, नहीं पहुंचे रहे अधिकारी
सम्मान मिलने से शिक्षकों में उत्साह
जबकि डॉ रमेश कुमार तिवारी, ज्योत्सना अस्थाना, बालेश्वर राम, मुन्नी राम, अवधेश कुमार सिंह, विजय कुमार शुक्ल, स्वर्गीय अश्विनी कुमार सिन्हा, सिस्टर मैरी ग्रेस, हीरानंद पाठक, मंगला प्रसाद मिश्रा, सीमा कुमारी, डॉ माया कुमारी, डॉ राकेश कुमार, व्यास सिंह और मिस्टर रोशन बारा को भी सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों सम्मान पाकर उत्साहित शिक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सम्मान समारोह का स्वागत किया है. बोकारो के मो. सिराजुद्दीन ने कहा कि इससे शिक्षकों को गौरव महसूस होगा.