झारखंड

jharkhand

पलामू टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, वन कर्मियों की टीम रख रही नजर

By

Published : Jul 7, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 5:21 PM IST

two tigers in Palamu Tiger Reserve
two tigers in Palamu Tiger Reserve

पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती पूरी हो गई है. यहां एक और बाघ के होने की सबूत मिले हैं. पीटीआर में इससे पहले एक बाघ के होने की पुष्टि हो चुकी है.

पलामू:एशिया प्रसिद्ध पलामू टाइगर रिजर्व में एक और बाघ के होने की की पुष्टि हुई है. बाघ की पुष्टि होने के बाद पीटीआर के इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है. इससे पहले भी पीटीआर में एक बाघ के होने की पुष्टि हो चुकी है. इसके बाद अब वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ने पलामू टाइगर रिजर्व में दो बाघ होने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:पलामू टाइगर रिजर्व में अंतिम चरण में बाघों की गिनती, जनवरी से अभी तक महज एक बाघ के होने का सबूत

पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया पीटीआर की एक टीम ट्रेनिंग में लिए दिल्ली गई हुई थी. इसी टीम को वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ने पीटीआर के इलाके में दो बाघ होने की पुष्टि की है. निदेशक ने बताया कि दो बाघ होने के साथ-साथ नौ तेंदुआ की भी पुष्टी हुई है. इससे पहले दिसंबर-जनवरी के महीने में पीटीआर में एक बाघ होने की पुष्टी हुई थी, जुलाई महीने में अब पीटीआर के इलाके में दूसरे बाघ होने के सबूत मिले हैं. दूसरा बाघ के लातेहार गारु सरयू के सीमावर्ती इलाके में है. टाइगर के स्कैट की जांच के आधार पर पीटीआर के इलाके में दूसरे बाघ की पुष्टि हुई है.

देखें वीडियो



2018 में पीटीआर में बाघो की संख्या शून्य बताई गई थी:पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में 2018 में हुए गिनती में बाघों की संख्या शून्य बताई गई थी. हालांकि 2020 में पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में एक मृत बाघिन मिली थी. पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. पीटीआर के इलाके में बाघों की गिनती जारी है. 29 जुलाई वर्ल्ड टाइगर डे पर बाघों की गिनती संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी. पीटीआर के इलाके में बाघों की गिनती का काम पूरा हो चुका है और रिपोर्ट वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट को भेज दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की मौजूदगी को लेकर सवाल उठते रहे हैं.

Last Updated :Jul 7, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details