झारखंड

jharkhand

Agnipath scheme protest: पलामू में हिंसा के बाद एक्शन में रेलवे और पुलिस, 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Jun 18, 2022, 10:47 AM IST

पलामू में अग्निपथ स्कीम के दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मेदिनीनगर थाने में रेलवे और पुलिस की तरफ से 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. पलामू में प्रदर्शन के दौरान मालगाड़ी इंजन और गार्ड रूम में तोड़फोड़ की थी.

Agnipath scheme protest
Agnipath scheme protest

पलामू: अग्निपथ विरोध के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ की घटना के बाद प्रशाशन और रेलवे की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मेदिनीनगर थाने में रेलवे और पुलिस की तरफ से दो अलग अलग एफआईआर दर्ज कराए गए हैं. पुलिस की तरफ से जहां 8 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है वहीं रेलवे की तरफ से 150 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने टीओपी 2 के प्रभारी रामजीत सिंह जबकि रेवले डालटनगंज स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है.

ये भी पढे़ं:-पलामू पहुंची अग्निपथ की आंच, युवाओं ने रेलवे ट्रैक किया जाम, इंजन में तोड़फोड़

सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान: एफआईआर के बाद सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है. उपद्रवी छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक को जाम कर मालगाड़ी पर पथराव किया गया था. इसके बाद पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को खोजकर जरूरी एक्शन लिया जाएगा.

अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन: बता दें कि केंद्र सरकार के सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ स्कीम का छात्र विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर 17 जून को झारखंड के कई जिलों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान पलामू में उग्र छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन और गार्ड रूम में तोड़फोड़ की थी. छात्रों को भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था. हंगामा और तोड़फोड़ के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details