झारखंड

jharkhand

जमशेदपुरः युवक का पेड़ से लटका शव बरामद, इलाके में सनसनी

By

Published : May 6, 2021, 1:25 PM IST

जमशेदपुर के बुधराम बस्ती के पास एक पेड़ पर युवक की लटकती लाश मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों का कहना है कि युवक कुछ दिनों से काफी परेशान था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Dead body recovered of a young man
युवक का पेड़ से लटका शव बरामद

जमशेदपुरःशहर केसोनारी थाना क्षेत्र के बुधराम बस्ती के बालीचेला स्कूल के निकट दुर्गा मंदिर के समीप बरगद के पेड़ से एक युवक की लटकती लाश मिलने पर सनसनी फैल गई. घटना गुरूवार सुबह की है. युवक की पहचान बुधराम बस्ती के रहने वाले 30 वर्षीय टिकू पटेल के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-गुमला में पहले पिता ने बेटे की ली जान, फिर की खुदकुशी

युवक पेशे से कलाकार था और जागरण में धार्मिक चरित्रों का अभिनय करता था. इससे वह अपना जीवन यापन चलाता था. यही नहीं वह सोनारी स्थित बंजरग गैस एजेंसी में गैस पहुंचाने का काम भी करता था. परिजनों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वह इन दिनों काम न मिलने से काफी परेशान था.

आशंका जतायी जा रही है कि इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली होगी. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details