झारखंड

jharkhand

MGM अस्पताल में महिला के साथ छेड़खानीः युवक की पिटाई, कई घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Aug 23, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 10:21 PM IST

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आयी एक महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई है. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना भेज दिया है.

Woman molested in MGM Hospital
एमजीएम अस्पताल में महिला से छेड़खानी

जमशेदपुर: जिला के सरकारी अस्पताल एमजीएम में महिला को छेड़ना एक युवक को महंगा पड़ गया. महिला की शिकायत पर एमजीएम अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला की जमकर पिटाई की है. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर के MGM अस्पताल में छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को किया गया पुलिस के हवाले

एमजीएम अस्पताल में महिला से छेड़छाड़

जिला के सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल परिसर में सोमवार को कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दरअसल अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला के साथ एक मनचला छेड़खानी कर रहा था. महिला के विरोध करने के बावजूद युवक नहीं माना, जिससे गुस्से में आकर महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद देखते ही देखते अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.

देखें वीडियो

पुलिस से शिकायत

अस्पताल में काफी भीड़ जमा होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. महिला से छेड़खानी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. इधर पीड़ित महिला की मानें तो वो अस्पताल में अपना इलाज कराने आयी थी. इसी बीच पहले से मौजूद युवक उसे गलत तरीके से छूने लगा. मना करने के बावजूद नहीं मानने पर उसकी पिटाई की गई. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद थाना भेज दिया है.

पहले भी हुई है छेड़खानी की घटना

एमजीएम अस्पताल में छेड़खानी की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना घट चुकी है. जून 2020 में अस्पताल में ईसीजी कराने आयी एक लड़की के साथ मनचलों ने छेड़खानी की थी. अस्पताल में बार-बार हो रहे छेड़खानी की घटना से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

एमजीएम अस्पताल में महिला से छेड़खानी कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
Last Updated : Aug 23, 2021, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details