झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर के महतो पाड़ा रोड में कपड़ा गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति राख

By

Published : Nov 22, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 1:30 PM IST

जमशेदपुर के महतो पाड़ा रोड में कपड़ा गोदाम में भीषण आग (Fire in Cloth Godown) लगने से अफरातफरी फैल गया है. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

fire in cloth godown
कपड़ा गोदाम में आग

जमशेदपुर: जिला के जुगसलाई थाना क्षेत्र के महतो पाड़ा रोड में एक कपड़ा गोदाम में भीषण आग (Fire in Cloth Godown) लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. आग की लपटों से दूसरे मकान में भी आग लग गई. घटना स्थल पर पहुंचे सिटी एसपी के मुताबिक छठे मंजिल पर आग लगने के कारण बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-साउथ इंडियन बैंक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर

आतिशबाजी से आग की आशंका

बताया जा रहा है कि मकान से सटे एक होटल में शादी समारोह था, जिसमें आतिशबाजी की जा रही थी. उसी आतिशाबाजी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने भी बताया कि मकान के छठे मंजिल में कपड़े और कम्बल के गोदाम में आग लगी है. इस आगजनी में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि एक वीडियो क्लिप मिला है, जिससे ये पता चलता है कि बरनवाल हैंडलूम के मकान से सटे होटल में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी हुई है, जिससे यह घटना घटी है.

देखें वीडियो

खाली करवाया गया होटल

आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एसडीएम ने होटल से शादी समारोह में आये लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और होटल खाली करवाया. इधर इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. आस पास के लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए. देखते ही देखते आग की लपटें बरनवाल हैंडलूम के गोदाम से पास के एक मकान तक पहुंच गई, जिससे उस मकान के एक कमरे में आग लग गई. आग बुझाने फायर ब्रिगेड के अलावा टिस्को और टाटा मोटर्स की कुल नौ गाड़िया पहुंची थी. आगजनी से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सिटी एसपी ने बताया कि इतने बड़े कॉमर्शियल मकान में आग बुझाने का संयंत्र नहीं था, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

आग बुझाने में जुटे दमकलकर्मी

घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

शहर में मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details