झारखंड

jharkhand

कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट, सभी एंट्री गेट पर बनाए गए चेक पोस्ट

By

Published : Mar 21, 2020, 1:47 PM IST

कोरोना महामारी को लेकर जमशेदपुर में हाई अलर्ट की स्थिति है. जिला प्रशासन की टीम ने राष्ट्रीय आपदा कोरोना के मद्देनजर जिले के सभी एंट्री गेट पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जहां जांच टीम की तैनात कर जिले में प्रवेश करने वाले सभी आगंतुकों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.

District administration high alert regarding Corona in jamshedpur
चेक करते हुए जिला प्रशासन

जमशेदपुर: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एंट्री चेक पोस्ट बनाकर एहतियात बरती जा रही है. जिले के सभी एंट्री-पॉइंट चेक पोस्ट में 24 घंटे मेडिकल की टीम की प्रतिनियुक्त कर्मियों ने लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर यात्रियों को जागरूक भी किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चेक पोस्ट पर हैंड सैनिटाइजर, खांसी और जुकाम के लिए टिशू पेपर, साबुन जिला प्रासाशन के तरफ से उपलब्ध कराए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले कुल तीन जगहों पर एंट्री चेकअप बनाया गया है.

ये भी देखें-गुदड़ी नरसंहार पीड़ितों को मुआवजा नहीं देना सरकार की विफलता को साबित करता है- लक्ष्मण गिलुवा

मेडिकल टीम के डॉक्टर ने बताया कि बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीज पाए जाने पर उनके हथेली के ऊपरी भाग में मुहर लगाई जाएगी और इसकी सूचना पदाधिकारी को दी जाएगी. इसके साथ ही आने -जाने वाले यात्रियों को बीमारी से सतर्कता के लिए जागरूक किया जा रहा है. इससे जिले में कोरोना वायरस फैलने से बचेगा.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details