झारखंड

jharkhand

हाल है बदहाल-ये है एमजीएम अस्पताल, 5 घंटे तक फर्श पर पड़ा रहा मरीज का शव

By

Published : Sep 23, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 1:42 AM IST

स्वास्थ्य सुविधाओं और बदहाल व्यवस्था को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाला कोल्हान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई. अस्पताल के किसी भी कर्मचारी ने मृत व्यक्ति को उठाना तक जरूरी नहीं समझा.

Dead body of patient lying on floor in MGM hospital, news of MGM jamshedpur, poor system of Jamshedpur MGM,  एमजीएम अस्पताल में फर्श पर घंटों पड़ा रहा मरीज का शव, जमशेदपुर एमजीएम की खबरें,जमशेदपुर एमजीएम की खराब व्यवस्था
फर्श पर पड़ा मरीज का शव

जमशेदपुर: शहर में स्थित सूबे का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम की स्वास्थ्य व्यवस्था सफेद हाथी साबित हो रही है. आए दिन अस्पताल में कभी बेड की कमी से मरीज को फर्श पर लिटाकर इलाज किया जाता है, तो कभी बेहतर इलाज की कमी से मरीज की मौत हो जाती है.

कुर्सी से गिरकर मौत

मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत भी एमजीएम अस्पताल के प्रांगण में कुर्सी से गिरकर हो गई. दरअसल, मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र से एक शख्स इलाज कराने के लिए आया था, तभी मरीज की स्थिति खराब होने लगी और इंतजार करते-करते वह कुर्सी से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-वर्क फ्रॉम होम की कई व्यवसायों-सेवाओं पर पड़ी मार, रोजगार छिनने से दाने-दाने को मोहताज हुए ये लोग

पांच घंटे तक फर्श पर पड़ा रहा शव

मरीज की मौत होने के घंटों बाद भी आसपास से आते जाते हुए किसी ने भी मृत को हटाना जरूरी नहीं समझा. आलम यह हुआ कि तकरीबन पांच घंटे के बाद मरीज का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया. वैसे एमजीएम अस्पताल को बेहतर करने की कवायद जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 23, 2020, 1:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details