झारखंड

jharkhand

भाजपा सांसद ने कहा झारखंड सरकार का एक साल का अचीवमेंट 'जीरो', नहीं हुआ कोई काम

By

Published : Dec 27, 2020, 1:47 PM IST

झारखंड में नई सरकार के एक साल पूरा होने पर सत्ताधारी पार्टी के विधायक और मंत्री एक साल का जश्न मना रहे हैं. वहीं, भाजपा झारखंड सरकार के बीते एक साल में शून्य अचीवमेंट की बात कह रही है. इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है.

BJP MP Vidyut Varan Mahato statement on Jharkhand government
भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो

जमशेदपुरः झारखंड में हेमंत सरकार 29 दिसंबर 2020 को अपना एक साल पूरा कर रही है. सत्ताधारी पार्टी के विधायक और मंत्री सरकार के एक साल पूरा होने पर जश्न मना रहे हैं. इधर, विपक्ष झारखंड सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बता रहा है. जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि पिछले एक साल में झारखंड में कोई काम नहीं हुआ है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अलविदा 2020 धनबाद, साल की 10 बड़ी खबरें जो सुर्खियों में रही

उनका कहना है कि सरकार राज्य के विकास में विफल रही है. सांसद ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना का हवाला दे रही है, जबकि यह सही है कि कोरोना के कारण कई समस्याएं आई हैं, लेकिन दूसरे प्रदेश की सरकार ने काम किया है. वहीं, झारखंड में ग्रामीण क्षेत्र में भी काम नहीं हुआ है. अब जनता भी पछता रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का एक साल में शून्य अचीवमेंट रहा है जबकि मौका मिला है तो काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details