झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में 32 मतदान पदाधिकारी को शो कॉज, तृतीय चरण के मतदान के दौरान थे अनुपस्थित

By

Published : May 25, 2022, 8:33 AM IST

हजारीबाग में पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे 32 मतदान पदाधिकारी को शो कॉज किया गया है. डीसी नैंसी सहाय ने ऐसी सभी अधिकारियों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

हजारीबाग: जिले में तृतीय चरण के मतदान के दौरान 32 मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित पाए गए थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ऐसे सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों को शो कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब देने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश भी कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग, 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान

32 मतदान पदाधिकारी को शो कॉज:नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह स्थापना उप समाहर्ता अरविंद कुमार ने बताया कि 24 मई को होने वाले तृतीय चरण के मतदान कार्य सम्पन्न कराने के निमित विभिन्न विभागों के 32 मतदान पदाधिकारियों जो दिनांक 23 मई, 2022 को तृतीय नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु अनपुस्थित पाये गये. इनमें शिक्षा विभाग के 19, प्रखंड अंचल कार्यालय के 2, बैंक व वन विभाग के 1-1, तथा सीसीएल के 9 सहित कुल 32 मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित रहे हैं. इन 32 मतदान पदाधिकारियों में 5 पीठासीन पदाधिकारी, 6 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 10 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 11 तृतीय मतदान पदाधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि तृतीय नियुक्ति पत्र एवं मतदान सामग्री प्राप्त करने हेतु अनुपस्थित रहे. उक्त मतदान पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिये गये हैं.

फोर्थ फेज में उपस्थित रहने के निर्देश: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चतुर्थ चरण के होने वाले मतदान में प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निश्चित रूप से उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने दायित्व का निर्वाहन करने का स्पष्ट व सख्त निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details