झारखंड

jharkhand

हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15-15 किलो के दो आईईडी बम बरामद

By

Published : Jan 30, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 5:11 PM IST

हजारीबाग में नक्सलियों की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बलकमक्का जंगल से दो आईईडी बम (IED) बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में बम लगाया था.

IED bomb recovered
दो आईईडी बम बरामद

हजारीबाग: जिले में पुलिस बल को भारी क्षति पहुंचाने की नक्सलियों की योजना को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस को सर्च अभियान के दौरान 15-15 किलो की दो आईईडी बम (IED)बरामद किया है. जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद के टुंडी में केन बम बरामद, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी साजिश

हजारीबाग में नक्सली साजिश:हजारीबाग में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस ने 15-15 किलो की दो आईईडी (IED) बम बरामद किए हैं. जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया है. दरअसल हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की साजिश कर रहे हैं और इसके लिए दो केन बमों को जंगल में लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने सूचना के आधार पर हजारीबाग पुलिस, सीआरपीएफ 22 बटालियन, सीआरपीएफ 26 बटालियन, आईआरबी 3 एवं जिला के सैट बलों के एक संयुक्त टीम बनाई गई.जिसने बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खरकी के बलकमक्का के जंगल में एक नाला के पास 15-15 किलोग्राम के 2 आईईडी बमों को बरामद कर लिया.

देखें वीडियो
आईईडी बम को किया डिफ्यूज: बम मिलने के बाद झारखंड जगुआर के बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है. हजारीबाग एसपी का कहना है कि अगर नक्सली अपने मंसूबे में सफल हो जाते तो बड़ी क्षति पहुंच सकती थी. ऐसे में ये पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.
Last Updated : Jan 30, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details