झारखंड

jharkhand

हेमंत सोरेन ने विष्णुगढ़ में भरी हुंकार, कहा- उनकी सरकार बनी तो किसानों को डीजल में मिलेगी सब्सिडी

By

Published : Dec 9, 2019, 3:25 AM IST

हजारीबाग के मांडू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है. एक ओर जेएमएम के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में है तो दूसरी ओर उनके छोटे भाई जयप्रकाश भाई पटेल भी चुनावी मैदान में हैं, दोनों एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. ऐसे में जेएमएम उम्मीदवार की ताकत को और बढ़ाने के लिए हेमंत सोरेन ने विष्णुगढ़ में चुनावी सभा की.

Hemant Soren addresses the election meeting
हेमंत सोरेन की विष्णुगढ़ में चुनावी सभा

हजारीबागः मांडू विधानसभा के विष्णुगढ़ में हेमंत सोरेन ने आज हुंकार भरा और अपने पार्टी के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने मांडू विधानसभा के वोटरों से कहा कि जैसे हमेशा जेएमएम का साथ दिया है इस बार भी दें. जेएमएम के कद्दावर नेता टेकलाल बाबू को याद करते हुए हेमंत ने कहा कि जैसे जनता की आवाज बनकर टेकलाल बाबू सदन में गूंजे हैं, ठीक उसी तरह एक बार राम प्रकाश भाई पटेल को भी विजय बनाकर सदन में भेजना है. उन्होंने जयप्रकाश भाई पटेल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने भले ही पार्टी छोड़ दिया है लेकिन यहां की जनता के दिलों में एक टेकलाल बाबू ही बसते हैं, उनके आदर्श को कायम रखना है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकुरहुट्टू में किया रोड शो, कांके के प्रत्याशी समरी लाल के पक्ष में मांगे वोट

उन्होंने मांडू विधानसभा से पूरे राज्य के निवासियों को विश्वास दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह किसानों को सब्सिडी में डीजल मुहैया कराएंगे. ताकि किसानों के खेत सालों भर हरे भरे रहें. साथ ही साथ स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. हेमंत सोरेन ने यह भी विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेगी और महिलाओं को पूर्ण सम्मान और सुरक्षा दिया जाएगा. हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 3 लाख रुपये तक का तैयार घर गरीबों को दिया जाएगा.

बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए हेमंत ने कहा कि वर्तमान में बाजेपी एक लाख का घर दे रही है और उसमें किसी तरह की सुविधा नहीं है. उन्होंने प्याज के बढ़ते दाम पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसी सरकार रही तो जनता की थाली से अनाज भी गायब हो जाएगा.

Intro:हजारीबाग के मांडू विधानसभा में चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंचा है। जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में है और वह अपने ही छोटे भाई जयप्रकाश भाई पटेल को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में उनके ताकत को और बढ़ाने के लिए हेमंत सोरेन ने विष्णुगढ़ में चुनावी सभा किया।


Body:मांडू विधानसभा के विष्णुगढ़ में हेमंत सोरेन ने आज हुंकार भरा और अपने पार्टी के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने मांडू विधानसभा के वोटरों से कहा कि आप हमेशा झारखंड मुक्ति मोर्चा का साथ दिया है। टेकलाल बाबू आपकी आवाज बनकर सदन में गूंजे हैं। एक बार फिर आपको यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार राम प्रकाश भाई पटेल को विजय बनाकर सदन में भेजना है। उन्होंने जयप्रकाश भाई पटेल के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने भले ही पार्टी छोड़ दिया है लेकिन यहां की जनता के दिलों में एक टेकलाल बाबू ही बसते हैं। टेकलाल बाबू के आदर्श को कायम रखना है।
उन्होंने मांडू विधानसभा से पूरे राज्य के निवासियों को विश्वास दिलाया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह किसानों को सब्सिडी में डीजल मुहैया कराएंगे। ताकि उनके खेत सालों भर हरे भरे रहें ।साथ ही साथ स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरी दिया जाएगा ।हेमंत सोरेन ने यह भी विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेगी और महिलाओं को पूर्ण सम्मान और सुरक्षा दिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने विश्वास दिलाया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो ₹3 लाख रुपये तक का तैयार घर गरीबों को दिया जाएगा। बीजेपी वर्तमान में एक लाख की घर दे रही है और उसमें किसी तरह का सुविधा नहीं है। उन्होंने प्याज के बढ़ते दाम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस सरकार रही तो हमारे थाली से अनाज भी गायब हो जाएगी।

byte.... हेमंत सोरेन स्टार प्रचारक जेएमएम


Conclusion:हेमंत सोरेन का यह वादा कितना लोगों कितना विश्वास दिला पाता है या तो समय ही करें तय करेगा ।लेकिन मांडू विधानसभा पूरे राज्य में काफी हॉट सीट के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि इस सीट में तीन भाई चुनावी मैदान में है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details