हजारीबागः जिला में कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के कहर से अभी लोग संभले भी नहीं कि अब कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का खतरा सिर पर मंडरा रहा है. हजारीबाग में डेल्टा वेरिएंट के 39 मामले सामने आए हैं. वहीं यूके वेरिएंट के भी दो मामले सैंपल की जांच में सामने आए हैं. ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत बढ़ती जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Delta Plus Variant: देश में डेल्टा प्लस के संक्रमित मिलने पर केंद्र सरकार का अलर्ट, राज्यों को दिए निर्देश
हजारीबाग में कोरोना (Corona in Hazaribag) की लहर में लगभग 380 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में ना जाने कितने घर उजड़ गए, कितनों की जान चली गई. अब तीसरी लहर के आने की बात कही जा रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में चला गया है. झारखंड में मरीजों की कोरोना जांच के नमूने में वायरस का डेल्टा वेरिएंट मिलने की बात कही गई है. हजारीबाग झारखंड में चौथा ऐसा जिला है, जहां डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
इसे भी पढ़ें- सावधान... झारखंड में कोरोना के डेल्टा, कप्पा और अल्फा वैरियंट ने मचाई थी तबाही, चौंकाने वाली आई रिपोर्ट
जमशेदपुर, रांची, धनबाद के बाद हजारीबाग का नाम सामने आ रहा है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार डेल्टा वेरिएंट के 39 केस हजारीबाग के मिले हैं. इस साल कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) अप्रैल से जून के बीच कोविड काल के दौरान एकत्र किए गए 328 सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) में 62% सैंपल में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है. सभी सैंपल भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस लैब (Institute of Life Science Lab, Bhubaneswar) जांच के लिए भेजे गए थे. जहां जांच के दौरान डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है.