झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: कोविड केयर वाहन रवाना, ग्रामीणों को मिलेगी चिकित्सीय सुविधा

By

Published : May 20, 2021, 3:11 PM IST

गिरिडीह के ग्रामीणों के लाभार्थ के लिए कोविड केयर वाहन चलाया गया है. बगोदर विधायक ने इस वाहन को रवाना किया.

giridih
कोविड केयर वाहन रवाना

गिरिडीह: जिले के बिरनी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को गांव में चिकित्सीय सुविधा मिले इसी मकसद से कोविड केयर वाहन चलाया गया है. बगोदर विधायक ने इस वाहन को रवाना किया. यह वाहन सीएसी और गिरिडीह जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू किया गया है. बुधवार को बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी से वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ये भी पढ़े-बगोदर के गांव में लगा वैक्सीनेशन कैंप, ग्रामीणों ने नहीं दिखाई रुचि

वाहन में होगी कई तरह की चिकित्सीय सुविधा

इस दौरान विधायक विनोद ने बताया कि कोविड केयर वाहन में रैपिड टेस्ट, मेडिसिन किट, ऑक्सीजन लेबल की जांच, सुगर टेस्ट, वैक्सिनेशन के लिए निबंधन और टेलीमेडिसिन के तहत चिकित्सीय परामर्श की सुविधा रहेगी. यह वाहन लोगों को जांच, वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित भी करेगा. उन्होंने सीएससी गिरिडीह के टीम लीडर पप्पू कुमार के इस पहल की सराहना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details