झारखंड

jharkhand

दुमका में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, पीड़ित परिवार से मिले कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

By

Published : Aug 9, 2021, 10:04 AM IST

Three killed in thunderstorm in Dumka

दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में वज्रपात से तीन लोगों की मौत के बाद कृषि मंंत्री बादल पत्रलेख ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. मंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

दुमका:जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में वज्रपात से तीन लोगों की मौत के बाद कृषि मंंत्री बादल पत्रलेख ने रविवार (8 अगस्त 2021) को मृतकों के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है. मंत्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है.

ये भी पढ़ें-दुमकाः आम चुनने गए दो बच्चों की वज्रपात से मौत

वज्रपात से तीन लोगों की मौत

बता दें कि शनिवार (7 अगस्त 2021) को वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी. बिजली गिरने की पहली घटना में मंडलडीह गांव जहां खेत में काम कर रहे जीजा और उसके साला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में खेत में काम कर रही पांच महिला वज्रपात से गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसमें से तीन महिला को बेहतर इलाज के लिए दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. तीन में से एक महिला की रविवार को मौत हो गई.

देखें वीडियो

मृतकों के परिजन से मिले कृषि मंत्री

घटना की जानकारी मिलते ही कृषि मंत्री बादल ने प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों के घरों में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की है. मंत्री ने कहा कि वज्रपात प्राकृतिक आपदा है, जिसे रोका नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीड़ित परिवारों के साथ उनकी संवेदना है और वे इनकी हरसंभव मदद करेंगे.

मिलेगी सरकारी मदद

जरमुंडी के मंडल एवं खरसुंडी गांव में वज्रपात की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का भी कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details