झारखंड

jharkhand

दुमकाः कंपनी सुपरवाइजर की हत्या, JCB ऑपरेटर पर हत्या का आरोप

By

Published : Jul 16, 2019, 9:28 PM IST

दुमका जिला में सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर जितेंद्र मिश्रा की हत्या हो गई. हत्या का आरोप निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर मोहम्मद नईमुल अंसारी पर लगा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुठ गई है.

सुपरवाइजर जितेंद्र मिश्रा का शव

दुमका:जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर जितेंद्र मिश्रा की हत्या हो गई. हत्या का आरोप निर्माण कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर मोहम्मद नईमुल अंसारी पर लगा है.

देखें पूरी खबर


शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग द्वारा दूधिचुवा गांव में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं मंगलवार को कंस्ट्रक्शन साइट पर कर्मियों ने कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर जितेंद्र मिश्रा का शव देखा. जहां जेसीबी लगी थी और उसका ऑपरेटर मोहम्मद नईमुल गायब था. कर्मियों का कहना है कि यह हत्या मो. नईमुल ने ही की है, क्योंकि दोनों में काफी दिनों से अनबन चल रहा था.

ये भी देखें- बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे ऑटो ने कंटेनर में मारी टक्कर, 2 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल


इस संबंध में शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी ने फोन पर बताया कि मृतक जितेंद्र मिश्रा के परिजनों ने मो. नईमुल पर हत्या का आरोप लगाया है. उनके बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details