झारखंड

jharkhand

धनबाद जज मौत मामलाः SIT ने क्राइम सीन का किया मुआयना, हर बिंदु पर हो रही जांच

By

Published : Jul 31, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:35 PM IST

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत को लेकर पूरा महकमा रेस है. गठित एसआईटी की 11 टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. इसी को लेकर एक टीम ने शहर के रणधीर वर्मा चौक पर स्थित क्राइम सीन का मुआयना किया.

sit-investigated-crime-scene-of-judge-uttam-anand-accident-in-dhanbad
SIT

धनबादः जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद मौत मामले में जांच की गति तेज हो गई है. शुक्रवार को रात 11 बजे तक एसआईटी की बैठक चली. एसआईटी की 11 टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग बिंदुओं पर घटना की तफ्तीश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- दिवंगत जज उत्तम आनंद के परिजनों ने सीएम से की मुलाकात, दो दिन पहले हुई थी संदिग्ध मौत

इसी क्रम के एसआईटी की एक टीम फॉरेंसिक टीम के साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंची. टीम के लोगों ने क्राइम सीन की बारीकी से जांच की. साथ ही हर तरह की संभावनाओं और एंगल की गहनता से जांच की जा रही है. एसआईटी की टीम ने घटनास्थल के पास पूरी सड़क की बारीकी से जांच की.

जानकारी देते संवाददाता

इस तफ्तीश के दौरान किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए रणधीर वर्मा चौर से घटनास्थल और जज आवास के आगे लुबी सर्कुलर जाने वाली मोड़ से बैरिकेडिंग की गई है. इतनी दूरी के लिए गाड़ियों की आवाजाही वन-वे कर दिया गया है. जिससे बिना बाधा के पुलिस अपना काम कर सके.

क्या हुआ था बुधवार सुबह
बुधवार 28 जुलाई की सुबह न्यायधीश उत्तम आनंद सड़क किनारे जख्मी अवस्था में मिले थे. जिसके बाद उन्हें SNMMCH में भर्ती कराया गया था. सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई थी, फुटेज में साफ दिख रहा था कि कैसे एक ऑटो ने न्यायधीश को टक्कर मारी थी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरिडीह से ऑटो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. साथ ही धनबाद रेलवे स्टेशन से एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामला: एसआईटी के अफसरों को जांच में अलग-अलग टास्क, शराब के नशे में थे ऑटो सवार

देखिए कैसे हुआ था हादसा

एसआईटी की टीम जांच में रेस

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत के मामले में एडीजी संजय आनंद लाटकर के नेतृव में बनी एसआईटी की टीम जांच में रेस है. धनबाद पुलिस के साथ मिलकर एसआईटी की टीम तकनीकी पहलूओं पर जांच कर रही है. मामले को लेकर पुलिस पर बहुत ज्यादा दबाव है इस वजह से खुद डीजीपी नीरज सिन्हा पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर राज्य के डीजीपी और सचिव से रिपोर्ट तलब की है.

रांची की 5 सदस्यी फॉरेंसिक टीम गुरुवार को धनबाद पहुंचकर जांच की. घटनास्थल पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की ओर से जांच की गई, साथ सड़क और घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाने की कोशिश की गई. जांच के दौरान सिटी एसपी आर राम कुमार (City SP R Ram Kumar) भी मौके पर मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 31, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details