झारखंड

jharkhand

पानी भरे बाल्टी में उभरी ॐ और त्रिशूल की आकृति! देखने के भीड़ उमड़ी

By

Published : Jul 29, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 7:22 PM IST

धनबाद के पाथरडीह में रहने वाले अनिल कुमार ने दावा किया है कि उनके घर के पानी भरे बाल्टी में अचानक से ऊँ और त्रीशूल की आकृति उभरी है. इसके बाद से उसके घर पर लोगों की भीड़ आ रही है. लोगों का दावा है कि भगवान की शिव की महिमा के कारण ही आकृति उभरी है.

shape of Om and Trishul emerged in bucket
shape of Om and Trishul emerged in bucket

धनबाद:सावन के पावन महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा का विशेष महत्व है. बाबा नगरी देवघर शिव भक्त इस पावन महीने में कांवर लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने लाखों भक्त पहुचते हैं. कोयलांचल धनबाद में सावन के पावन महीने में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. पाथरडीह चासनाला गेट स्थित किराए के मकान में रहे अनिल कुमार ने दावा किया कि उनके घर में पानी भरकर रखे गए बाल्टी में ॐ और त्रिशूल जैसी आकृति बन गई है. जिसके बाद से ही उसके बारे में आसपास में चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें:Shravani Mela 2022: देवघर बाबा मंदिर में बेलपत्र की अनोखी प्रदर्शनी, 1883 से हुई थी शुरुआत


धनबाद के पाथरडीह चासनाला गेट स्थित किराए के मकान में रहे अनिल कुमार ने दावा किया कि उनके घर पानी भरे बाल्टी में ऊँ और त्रिशूल जैसी आकृति बन गई है. उन्होंने बताया कि जब इसके बारे में पहले को उन्हें खुद ही विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने गौर से देखा तो बाल्टी में आकृति उभरी हुई थी. इसके बाद इस बारे में परिवार के लोगों ने आस पास के लोगों को ये बात बताई तो लोगों ने भी ॐ और त्रिशूल जैसी आकृति देखी. देखते ही देखते यह बात फैल गई और भीड़ जमा होने लगी.

देखें वीडियो


वहीं, अनिल की पत्नी अंजू देवी ने बताया की बाल्टी में पानी लगभग 10 दिनों से रखा हुआ था. जरूरत पड़ने पर उसे निकाला गया देखा गया तो पानी के नीचे ॐ और त्रिशूल जैसी आकृति दिख रही है. पानी को हिलाया डुलाया भी गया लेकिन आकृति वैसी ही बनी रही. इसकी जानकारी उन्होंने आसपास के लोगों को दी तो वे देखने के लिए पहुंचने लगे. लोगों का मानना है कि सावन के महीने में साक्षात शिव दर्शन दे रहे हैं. वहीं, महिलाओं का मानना है शिव की महिमा है और आकृति के उभरने के बाद शिव चर्चा होनी चाहिए.

Last Updated : Jul 29, 2022, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details