झारखंड

jharkhand

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद उग्र हुए लोग, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

By

Published : Jul 6, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 6:58 PM IST

धनबाद से सटे पश्चिम बंगाल के बराकर फाड़ी(ओपी) में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालात को काबू करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा. घटना के बाद से झारखंड के सीमावर्ती चेकपोस्ट में चौकसी बढा दी गई है. प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

ruckus-after-death-in-police-custody-in-dhanbad
पुलिस कस्टडी में मौत के बाद भड़के लोग, जानें फिर क्या हुआ

धनबादः झारखंड सीमा क्षेत्र से सटे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बराकर फाड़ी ओपी (Barakar Fadi OP) में पुलिस हिरासत में रात में हुई एक युवक की मौत के बाद इलाका पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील को गया. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने ओपी पर पथराव (Pelting Stones at OP) कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ओपी में लगे वाहन में भी आग लगा दी. हालात को काबू करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा. लोगों का आरोप है, कि सोमवार की रात पुलिस एक युवक को उठाकर ले गई. मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई. मृत युवक का नाम अरमान खान बताया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं: Jharkhand Police: अपराधियों की 'ईमानदारी' देखिए जनाब, हाथों में थी डोर फिर भी गिरफ्त से नहीं हुए फरार

मामला बढ़ता देख आसनसोल सीपी एके ठाकुर सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई. वहीं धनबाद जिले से सटे बराकर ओपी में हुई इस घटना के बाद से चिरकुंडा पुलिस अलर्ट मोड में है. झारखंड के सीमावर्ती चेकपोस्ट में चौकसी बढा दी गई है. प्रत्येक आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. बराकर ओपी में हुए इस घटना का असर चिरकुंडा थाना क्षेत्र में न हो इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है.

थाना में बवाल

बराकर पुलिस पर ग्रामीणों ने लगाए कई आरोप
बराकर ओपी क्षेत्र के लोगों का आरोप है, कि सोमवार की रात पश्चिम बंगाल (बराकर) पुलिस अरमान खान नाम के युवक को उठाकर ले गई थी, मंगलवार की सुबह उसकी मौत की सूचना दी गई, अरमान खान फुटपाथ पर दुकान चलाकर रोजी रोटी चलाता था, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, वह अपने माता-पिता का एकलौता संतान था, पुलिस ने पूछताछ में इतनी सख्ती दिखाई की उसकी जान चली गई, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आक्रोशित लोगों ने सभी दोषी पुकिसकर्मी को तत्काल निलंबित करने, साथ ही मृतक के परिजनों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग की है. वहीं लोगों ने बराकर ओपी पुलिस पर शराब, मवेशी आदि की तस्करी करवाने का आरोप लगाया है.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

इसे भी पढे़ं: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद


बराकर ओपी प्रभारी सस्पेंड
आसनसोल सीपी एके ठाकुर ने कहा कि प्रथम दृष्टया पुलिस कस्टडी में युवक की मौत की बात सामने आ रही है, बराकर क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी, आपराधिक मामले में 3 से चार युवकों को पुलिस ने पूछताछ के लिए ओपी लाई थी, जिसमें एक की कस्टडी में मौत होने की बात सामने आ रही है, पूरे मामले की जांच की जाएगी, तत्काल बराकर ओपी प्रभारी और कुल्टी के एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details