झारखंड

jharkhand

धनबाद में रेलवे स्टेशन के पास धंसी जमीन, दिल्ली हावड़ा रेल लाइन को भी खतरा!

By

Published : Sep 13, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 3:57 PM IST

धनबाद के निरसा में थापर नगर रेलवे स्टेशन के पास जमीन धंस गई है (landslide near Thapar Nagar railway station). इससे पहले भी इस इलाके में जमीन धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह हो रहे भू धंसान से दिल्ली हावड़ा रेल लाइन को भी खतरा हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

धनबाद: निरसा थाना इलाके में थापर नगर रेलवे स्टेशन से एमपीएल कोयला ढुलाई के लिए बनाई गई रेलवे लाइन के पास की जमीन बारिश के कारण मंगलवार सुबह तेज आवाज के साथ धंस गई (landslide near Thapar Nagar railway station). इसके साथ ही पास की जमीन में दरारें पड़ गईं. अगर धंसान का दायरा बढ़ता है तो दिल्ली हावड़ा रेल लाइन भी खतरे में आ सकती है.

ये भी पढ़ें:धनबाद में भू-धंसान: स्कूल के पास 20 फीट नीचे धंस गई जमीन, लोगों में दहशत

धनबाद के थापर नगर स्टेशन के पास जमीन धंस गई है. यहां से गया-हावड़ा ग्रैंड काॅर्ड लाइन की दूरी सिर्फ 45 मीटर है. इस रूट से होकर हर दिन दर्जनों ट्रेन गुजरती हैं. अगर भू धंसान बढ़ता है तो दिल्ली हावड़ा लाइन भी प्रभावित हो सकता है. इधर, जमीन धंसने के बाद पास के ही श्यामपुर बस्ती के ग्रामीण में भी दहशत में हैं. बीते 16 अगस्त को श्यामपुर बस्ती से थापर नगर रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर लगभग डेढ़ सौ फीट के दायरे में दरारें पड़ गई थीं. वहीं मुख्य मार्ग लगभग तीन फीट नीचे धंस गया था.

देखें वीडियो

23 अगस्त को एमपीएल को जाने वाली रेलवे लाइन के ठीक नीचे बड़ा हिस्सा धंस गया था. इससे पहले 27 अगस्त 2021 को एमपीएल के रेलवे लाइन और आसपास के लगभग 100 फीट के दायरे में जमीन धंस गई थी. बराबर हो रही भू-धंसान की घटना से आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. लोगों का कहना है कि अगर आने वाले समय में सीसीएल प्रबंधन और रेलवे विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है और दिल्ली हवड़ा रेल लाइन पर किसी तरह का भू धंसना होता है तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.

Last Updated : Sep 13, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details