झारखंड

jharkhand

धनबाद में बालू के अवैध कारोबार पर खनन विभाग का बेतुका जवाब, कहा- मीडिया आवेदन देगी तभी होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 7, 2022, 1:01 PM IST

धनबाद में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. अवैध खनन पर पूछे गए एक सवाल का खनन पदाधिकारी ने बेतुका जवाब दिया है. अधिकारी के जवाब पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

illegal sand business in dhanbad
धनबाद में बालू का अवैध कारोबार

धनबाद: जिले में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिला प्रशासन जहां इस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं खनन विभाग के अधिकारी इस पर बेतुका बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि मीडिया लिखित आवेदन देती है तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी. विभाग के अधिकारी के इस बयान पर सूबे के मंत्री ने अफसोस जताते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- धनबाद तोपचांची थाना के हवलदार की सड़क हादसे में मौत, जीटी रोड पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

धनबाद में खुलेआम अवैध बालू का कारोबार:धनबाद में खुले आम नदी घाटों से बालू का उठाव अवैध तरीके से किया जा रहा है. मैथन, टुंडी ,बाघमारा समेत कई नदी घाटों से बालू का उठाव ट्रैक्टर और जेसीबी के माध्यम से बड़े पैमाने पर कर उसका भंडारण किया जा रहा है. जानकारी होने के बावजूद खनन विभाग आंख मूंदे हुए है. इस बाबत जब विभाग के अधिकारी से सवाल पूछे जाते हैं तो उनका जवाब हैरान करने वाला होता है. खनन विभाग के अधिकारी मिहिर सलकर ने साफ कहा कि मीडिया इस मामले में आवदेन देगी तब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

देखें वीडियो

खनन पदाधिकारी से होगा जवाब तलब:वहीं विभाग के अधिकारी के बारे में जब मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी को ऐसा नही कहना चाहिए. उन्होंने कहा कि खनन पदाधिकारी से इस संबंध में जवाब तलब किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि हमलोग बालू के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details