झारखंड

jharkhand

कोलकर्मियों को दुर्गा पूजा पर 68 हजार 500 का बोनस, 21 अक्टूबर से पहले भुगतान करने पर बनी सहमति

By

Published : Oct 16, 2020, 1:51 AM IST

रांची सीएमपीडीआई में हुई जेबीसीसीआई की स्टैंडराइजेशन कमेटी की मैराथन बैठक में हरेक कोलकर्मियों को 68 हजार 500 रुपए देने पर सहमति बनी है. 21 अक्टूबर से पहले बोनस की राशि भुगतान करने की सहमति बनी है.

Cole workers will get bonus on Durga Puja in dhanbad
कोलकर्मियों को बोनस

धनबाद: कोल इंडिया लिमिटेड और अनुषांगिक कंपनियों के कोलकर्मियों को सालाना बोनस पर सहमति बनी है. रांची सीएमपीडीआई में हुई जेबीसीसीआई की स्टैंडराइजेशन कमेटी की मैराथन बैठक में हरेक कोलकर्मियों को 68 हजार 500 रुपए देने पर सहमति बनी. 21 अक्टूबर से पहले बोनस की राशि भुगतान करने की सहमति बनी है.

विभिन्न इकाइयों में भुगतान की जाने वाली राशि

ईसीएल– 54236– 371,51,66,000

बीसीसीएल– 40540– 277,69,90,000

सीसीएल– 35369– 242,27,76,500

डब्ल्यूसीएल– 36813– 252,16,90,500

एसईसीएल– 46806– 320,62,11,000

एमसीएल– 20074– 137,50,69,000

एनसीएल– 12455– 85,31,67,500

एनईसी– 991– 6,78,83,500

सीएमपीडीआई– 2257– 15,46,04,500

डीसीसी– 227– 1,55,49,500

सीआईएल एचक्यू– 356– 2,43,86,000

एसीसीएल– 46021– 315,24,38,500

कुल– 296145– 2028,59,32,500

ये भी पढ़ें:5 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, जामताड़ा पुलिस को छापेमारी में मिली सफलता

पूर्व में भुगतान की गई बोनस की राशि

2010 – 17000
2011 – 21000
2012 – 26000
2013 – 31500
2014 – 0000
2015 – 48500
2016 – 54000
2017 – 57000
2018 – 60500
2019 – 64700
2020 – 68500

ABOUT THE AUTHOR

...view details