झारखंड

jharkhand

धनबाद रेलवे क्वार्टर से तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप

By

Published : Jan 24, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 5:44 PM IST

bomb-making-notice-reported-in-railway-quarters-in-dhanbad

धनबाद रेलवे क्वार्टर में एक कार्टून में रखे तीन बम बरामद किए गए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रांची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसके बाद बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की गई.

धनबाद: जिले के पुराना स्टेशन इलाके के रेलवे क्वार्टर में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. धनसार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रांची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बाद में सुनसान स्थान में ले जाकर बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की गई.

देखें पूरी खबर


इसे लेकर धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात एक अपराधी को पकड़ा गया था. जिससे पूछताछ के बाद पता चला कि रेलवे के सील किए गए क्वार्टर में बम बनाने का काम कुछ अपराधी किस्म के लोगों की सहयोग से किया जाता है. इस पर टीम वहां पहुंची तो तीन बम मिले. जिसे निष्क्रिय करने के लिए रांची से टीम बुलाई गई.

ये भी पढ़े-रांची के तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक, गजराज ने ली युवक की जान

रांची से धनबाद पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने क्वार्टर में एक कार्टून में रखे तीन जिंदा बम बरामद किए हैं. दस्ते ने बम को किसी सुनसान स्थान में ले जाकर निष्क्रिय करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि दहशत फैलाने को लेकर बम यहां रखा गया था. नक्सली गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में रंगदारी मामले से जोड़ कर भी इस मामले को देखा जा रहा है.

Last Updated :Jan 24, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details