झारखंड

jharkhand

JMM नेता की हत्या पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने जताया दुख, कहा- हर मोर्चे पर फेल है राज्य सरकार

By

Published : Oct 11, 2020, 3:24 PM IST

धनबाद में जेएमएम नेता शंकर रवानी और उसकी पत्नी की नृशंस हत्या पर बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. सरकार सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त है.

raj-sinha
राज सिन्हा, विधायक

धनबाद: सत्ताधारी दल जेएमएम के नेता शंकर रवानी और उसकी पत्नी की नृशंस हत्या के बाद बीजेपी के धनबाद विधायक राज सिन्हा ने प्रशासन के ऊपर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने वर्तमान सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है.

राज सिन्हा से बातचीत करते संवाददाता नरेंद्र

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. सरकार सिर्फ ट्रांसफर-पोस्टिंग में व्यस्त है. जनता अब इनसे त्रस्त और पस्त हो चुकी है. विधायक राज सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी पार्टी के एक नेता की हत्या हुई. लेकिन इसका उद्भेदन सिर्फ कागजों पर ही सीमित है, वर्तमान युग में तकनीकी दक्षता के बावजूद मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

ये भी पढ़ें-धनबादः जेएमएम नेता और उसकी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, रंजिश को बताया जा रहा वजह

इतना ही नहीं सरेआम पोस्टर चिपकाकर अपराधी लोगों को धमकी दे रहा है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की सरकार है और उसके अपने नेता और पत्नी सुरक्षित नहीं हैं तो ये दूसरे को क्या सुरक्षा देंगे. सरकार का आमलोगों से कोई मतलब नहीं है. जितने भी प्रशासनिक अधिकारी हैं वे सिर्फ खानापूर्ति करने में लगे हैं. मोटरसाइकिल वालों का मास्क और हेलमेट पुलिस चेक कर रही है. बिना नंबर के वाहनों पर अपराधी घूम रहे हैं, सरेआम लोगों की हत्या कर फरार हो जा रहे है. प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यों से विमुख हो गए हैं, उन्हें अपने कार्यों में जरा भी मन नहीं लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details