झारखंड

jharkhand

डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद

By

Published : Jul 2, 2019, 6:52 PM IST

धनबाद पुलिस ने डकैती की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच गोली, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक, पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी

धनबाद: धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी धनबाद के द्वारा गठित स्पेशल टीम ने बीती रात डकैती की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी झरिया थाना क्षेत्र से हुई है. जहां पर महेश अग्रवाल के घर में डकैती का प्रयास इन लोगों ने किया था, लेकिन असफल रहे. पुलिस ने इन पांचों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी

पांच अपराधी गिरफ्तार
पकड़े गए पांच अपराधियों में से चार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर सिंदरी, बलियापुर, टुंडी, पुटकी आदि थानों में पहले से मामला दर्ज है. पकड़े गए अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच गोली, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक, पांच मोबाइल के साथ अन्य नशीले पदार्थ पुलिस जब्त किए गए हैं. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ जारी है, पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

ये भी पढ़ें-कई लोगों की जिंदगी बचाते-बचाते खुद की निकल गई जान, पूरे गांव में पसरा मातम

पूछताछ जारी
धनबाद एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इन पांचों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी और भी मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details