झारखंड

jharkhand

Cyber Crime: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 1.90 लाख रुपये समेत कई सामान बरामद

By

Published : Aug 17, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:48 PM IST

ETV bharat
साइबर अपराधी गिरफ्तार ()

देवघर पुलिस साइबर अपराध (Cyber Crime) के खिलाफ अभियान चला रही है. मंगलवार को भी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 8 साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 1.90 लाख रुपये समेत कई सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से मिली इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है.

देवघर:जिले में साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को भी साइबर थाना पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के बेड़मोका, मधुपुर थाना क्षेत्र के टिटहिया बांक, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के टटकजोरी और मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में छापेमारी कर इन सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: साइबर अपराधियों का अकाउंट मैनेजर गिरफ्तार, मिले 20 लाख रुपये लेनदेन के साक्ष्य

मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 27 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 2 चेकबुक और 1.90 लाख रुपया नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 24 वर्षीय आरिफ अंसारी, 24 वर्षीय पप्पू दास, 19 वर्षीय अजय दास, 30 वर्षीय महफूज अंसारी, 26 वर्षीय नूर मोहम्मद, 18 वर्षीय राहुल यादव, 23 वर्षीय रंजीत यादव और 18 वर्षीय बबलू कुमार शामिल है.

जानकारी देते डीएसपी

गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने कई लोगों को लगाया चूना

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी पप्पू दास और अजय दास, महफूज अंसारी और नूर मोहम्मद सगे भाई हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधी साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते थे. साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें बताते थे कि उनका एटीएम बंद होने वाला है, इसके अलावा केवाइसी अपडेट करने के नाम पर भी ये लोग लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाते थे.

Last Updated :Aug 17, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details