झारखंड

jharkhand

नक्सलियों को पैसा पहुंचाने वाले 2 लोग गिरफ्तार, पुलिस और सीआरपीएफ के सर्च अभियान में सफलता

By

Published : Mar 16, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 3:38 AM IST

चाईबासा में नक्सलियों की गतिविधि को देखते हुए जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान नक्सलियों को लेवी पहुंचाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Two people arrested
2 लोग गिरफ्तार

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ निरंतर चलाए जा रहे अभियान से पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों को लेवी पहुंचाने जा रहे दो लोगों को पुलिस ने 5 लाख 20 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान नक्सली भागने में सफल रहे. पुलिस ने घटनास्थल से नक्सली बैनर पोस्टर एवं अन्य सामान बरामद किया है.

वीडियो में देखें पूरी ख़बर

जानकारी के अनुसार जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के रंजड़ाकोचा पहाड़ी पर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा को मिली थी. इसी सूचना के सत्यापन को लेकर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-बेमौसम बरसात ने किसानों की तोड़ी कमर, लाखों की फसल बर्बाद

सर्च अभियान के दौरान पुलिस का जत्था देख नक्सली सदस्य भागने लगा, जिस दौरान उसे धर दबोचा गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति नक्सलियों को पैसा पहुंचाने जा रहे थे. पुलिस के पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने नक्सलियों को पैसा पहुंचाने के लिए रंजड़ाकोचा जंगल में आकर पैसा दिये जाने की बात बतायी.

Last Updated : Mar 16, 2020, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details