झारखंड

jharkhand

चाईबासा: पिकअप की टक्कर से यूपी के 2 शख्स की मौत, लॉकडाउन के चलते ओडिशा से लौट रहे थे घर

By

Published : May 4, 2021, 5:06 PM IST

Updated : May 4, 2021, 7:05 PM IST

ओडिशा में लॉकडाउन लगने की सूचना के बाद व्यापार बंद होने के कारण मंगलवार सुबह 2 बाइक पर सवार चार लोग ओडिशा के चंपुआ से उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे. इस दौरान दो युवकों की जैंतगढ़-चाईबासा एनएच-75 मेन रोड पर पट्टाजैंत गांव के पास आज पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

2-people-of-uttar-pradesh-died-in-road-accident-in-chaibasa
उत्तर प्रदेश के 2 शख्स की दर्दनाक मौत

चाईबासा:ओडिशा के चंपुआ में 5 मई से लॉकडाउन लागू होगा. इसको लेकर बाइक से अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहे दो युवकों की जैंतगढ़-चाईबासा एनएच-75 मेन रोड पर पट्टाजैंत गांव के पास आज पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पिकअप वैन टक्कर के बाद सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. इसमें सवार उप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

देखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना ने रोकी विकास की रफ्तार, महामारी से सचिवालय के अब तक 24 अधिकारी-कर्मचारी की मौत

ओडिशा में लॉकडाउन लगने की सूचना के बाद व्यापार बंद होने के कारण मंगलवार सुबह 2 बाइक पर सवार चार लोग ओडिशा के चंपुआ से उत्तर प्रदेश अपने घर जा रहे थे. चंपुआ से निकलने के बाद जैंतगढ़ में इमरान और सलीम की बाइक पंक्चर हो गई. इस कारण वो पंक्चर बनवाने लगे और एक अन्य बाइक पर सवार दो लोग आगे निकल गए. बाइक का पंक्चर बनवाने के बाद जैंतगढ़ से इमरान और सलीम के पट्टाजैंत पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित पिकअप वैन से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. टक्कर के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे एक आम के पेड़ से टकरा गई. इससे उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

टक्कर के बाद उछला बाइक सवार

बताया जा रहा है कि बाइक के पीछे बैठा युवक हवा में 5 फीट ऊपर तक उछलकर जमीन पर गिरा और पिकअप वैन दूसरे युवक को लगभग 30 फीट दूर तक घसीटते हुए ले गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर वाहन और घायल उपचालक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने जैंतगढ़ ओपी को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. वहीं, पिकअप वैन के घायल उपचालक को टेम्पो से चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को जब्त कर थाने ले गई. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय इमरान खान और 42 वर्षीय सलीम खान के रूप में की गई. दोनों अपने अन्य साथियों के साथ चंपुआ में रहकर फेरी लगाकर तिरपाल बेचा करते थे.

Last Updated :May 4, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details