झारखंड

jharkhand

सड़क लुटेरा गिरोह के तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, 6.5 लाख के लूट की वारदात को दिया था अंजाम

By

Published : Sep 1, 2019, 8:17 PM IST

पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने सड़क पर लूटपाट मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 12 जनवरी 2019 को कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों से लूटपाट की गई थी.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने सड़क डकैती के एक मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला 12 जनवरी 2019 का है. सोनुवा थाना क्षेत्र में वैधमारा रेलवे फाटक के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों से साढ़े छह लाख रुपए की लूट हुई थी.

लूट के कई सामान बरामद
बता दें कि छह डकैतों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल वाहन के अलावा अन्य सामान भी बरामद की गई हैं.

ये भी पढ़ें-नहीं थम रही बच्चा चोरी की अफवाह, दो लोग मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे

सघन छापेमारी
उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी. पुलिस गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details