झारखंड

jharkhand

चाईबासा: सेल किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान में मना जवाहर नेहरू अवार्ड समारोह

By

Published : Nov 25, 2020, 4:07 AM IST

चाईबासा में इस बार जवाहर नेहरू डिस्टींगशिंग अवार्ड समारोह किरीबुरू स्थित ऑफिसर क्लब में आयोजित की गई. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि किरीबुरू मुख्य महाप्रबंधक डीके बर्मन कहा गया कि पूर्व में यह समारोह प्रत्येक वर्ष आरएमडी सेल के विभिन्न खदानों द्वारा किरीबुरू में ही आयोजित की जाती थी, लेकिन इस कोविड-19 के बीच सेल के विभिन्न खदानों द्वारा अपने-अपने स्तर से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.

Jawahar Nehru Award ceremony
जवाहर नेहरू डिस्टींगशिंग अवार्ड समारोह

चाईबासा: भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल किरीबुरू-मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान द्वारा संयुक्त रूप से इस वर्ष 2019-20 का जवाहर नेहरू डिस्टींगशिंग अवार्ड समारोह किरीबुरू स्थित ऑफिसर क्लब में आयोजित की गई. समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरू लौह अयस्क खदान के मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार बर्मण सहीत मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान के मुख्य महाप्रबंधक आरपी सेलवम उपस्थित रहे.

देखिए पूरी खबर

इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि किरीबुरू मुख्य महाप्रबंधक डीके बर्मन कहा गया कि पूर्व में यह समारोह प्रत्येक वर्ष आरएमडी सेल के विभिन्न खदानों द्वारा किरीबुरू में ही आयोजित की जाती थी, लेकिन इस कोविड-19 के बीच सेल के विभिन्न खदानों द्वारा अपने-अपने स्तर से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है.

वहीं, यह भी उपस्थित लोगों के बीच अपनी-अपनी बातों को रखते हुए कहा कि जवाहर अवार्ड, नेहरू डिस्टींगशिंग वर्कर्स अवार्ड, जवाहरलाल ग्रुप परफार्मेंस एवार्ड खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने विभागों में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने के लिये प्रदान की जाती है. आगे भी इस तरह से ही आगे भी लोग अपने-अपने स्तर से खदान में उत्कृष्टता के साथ कार्य करते हुए खदानों का तथा सेल का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित कराते चले. इसके लिये सेल प्रबंधन हमेश आप लोगों के साथ रहेगी.

ये भी पढे़ं:नक्सलियों पर इनाम का शिकंजा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान की ओर से दोनों खदानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अलग-अलग जवाहर अवार्ड, जवाहरलाल नेहरू ग्रुप पारफाॅमर्श अवार्ड एवं नेहरू डिस्टींगशिंग अवार्ड प्रदान किया गया. इधर, किरीबुरू लौह अयस्क खदान खदान की ओर से नेहरू डिस्टींगशिंग वर्कसस एवार्ड एके पांडेय, एम लागुरी एवं एमके शर्मा को प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details